इनोवा कार टैक्सी सवार बदमाशों ने युवक को पीटा फिर नगदी मोबाइल लूटा
- दुर्घटनाग्रस्त बाइक सवार को मारपीट करते बदमाशों से छुड़ाना पड़ा भारी
- पुलिस आयुक्तालय में घुसकर बचानी पड़ी जान
जोधपुर,शहर के नेहरू पार्क कमिश्नरेट कार्यालय रोड पर इनावो टैक्सी और बाइक की भिडंत हो गई। तब इनोवा कार टैक्सी में सवार तीन चार लोग नीचे उतरे और बाइक सवार युवक को पीटने लगे। इतने में वहां से निकल रहे एक अन्य युवक ने पिट रहे युवक को इनोवा टैक्सी सवार बदमाशों से छुड़ाने का प्रयास किया। तब बदमाशों ने बाइक सवार को छोड़ दिया और दूसरे वाले युवक को पीटने लगे। उसका मोाबइल और तीन हजार रुपए भी छीन लिए। मारपीट किए जाने पर युवक ने अपनी जान बचाते हुए कमिश्ररेट कार्यालय में घुसना पड़ा। वहां पुलिस को जानकारी दी तब इनोवा टैक्सी की तलाश आरंभ की गई। फिलहाल आरोपी हाथ नहीं लगे हैं। सरदारपुरा थाने में इस बाबत केस दर्ज करवाया गया है।
ये भी पढ़ें- एमबीएम इंजीनियरिंग छात्र से मोबाइल लूटा
बनाड़ स्थित डिगाड़ीकलां निवासी मुकेश चौधरी पुत्र ओमप्रकाश चौधरी की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि वह नेहरू पार्क से होते हुए कमिशरेट कार्यालय की तरफ सडक़ पर जा रहा था। रास्ते में एक इनोवा टैक्सी और अन्य बाइक से भिडंत हो रखी थी और इनोवा कार टैक्सी में सवार तीन चार लोग उस बाइक सवार को पीट रहे थे। इस पर वह पिट रहे युवक को छुड़ाने के लिए गया तो बदमाशों ने पिट रहे युवक को छोडक़र मुकेश चौधरी को पकड़ लिया और मारपीट करने लगे। उसका मोबाइल और तीन हजार रुपए छीन लिए। वह खुद को बचाने के लिए कमिश्नरेट कार्यालय में घुसा और जान बचाई। बाद में वहां मौजूद पुलिस को इसकी सूचना दी। इस पर पुलिस की सिगमा गाड़ी सवार दो कांस्टेबल इनोवा कार टैक्सी की तलाश में लगे। मगर फिलहाल गाड़ी का पता नहीं चला है। घटना में अब सरदारपुरा पुलिस की तरफ से जांच की जा रही है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज से इनोवा कार टैक्सी का पता लगाने का प्रयास कर रही है। मारपीट और लूट में प्रकरण दर्ज किया गया है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews