बाइक पिकअप भिड़ंत में मासूम की मौत,तीन घायल

जोधपुर,जिले के निकट मतोड़ा स्थित हनुमान सागर तिराहा के पास में सोमवार की दोपहर में बाइक और पिकअप की भिड़ंत में एक मासूम की दर्दनाक मौत हो गई जबकि बाइक पर सवार तीन अन्य घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया गया है। हादसे के बाद पिकअप का चालक फरार हो गया। जिसकी तलाश जारी है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को थाने में खड़ा किया।

ये भी पढ़ें- बाइक सवार दंपती को ट्रेलर ने मारी टक्कर,महिला की मौत

मतोड़ा थाना अधिकारी मगराम ने बताया सोमवार को हनुमान सागर तिराहा पर बाइक और पिकअप की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इसमें बाइक सवार रमेश, प्रकाश व मांगी देवी विश्नोई निवासी मोटानिया नगर घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी ओसियां लाया गया। इसके बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया। दुर्घटना में पांच साल के संतोष पुत्र किशनाराम की इलाज के बीच मौत हो गई।

सडक़ पर उछल कर गिरे

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार महिला और युवक उछलकर सडक़ किनारे गिर गए। इन्हें घायल अवस्था में आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews