Doordrishti News Logo

इनलाइन रोलर हॉकी राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन 26 से 29 जुलाई तक

  • जोधपुर में होगी प्रतियोगिता
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मुख्य अतिथि के रूप में किया गया है आमंत्रित
  • देश के 8 राज्यों के 350 खिलाड़ी लेंगे भाग

जोधपुर,भारतीय रोलर स्केटिंग महासंघ के निर्देशन में फेडरेशन कप 2022 इनलाइन रोलर हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन 26 से 29 जुलाई तक राजस्थान स्केट एसोसिएशन एवं जोधपुर स्केट एसोसियेशन के तत्वावधान में शाला क्रीडा संगम केंद्र गौशाला मैदान स्थित स्केटिंग रिंग में किया जाएगा जिसकी रिहर्सल व तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं।

inline-roller-hockey-national-competition-organized-from-26-to-29-july

आयोजन समिति के अध्यक्ष रणवीर सिंह कच्छवाहा व आयोजन सचिव अजीत सिंह राठौड़ ने सोमवार को एक पत्रकार वार्ता में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि भारतीय रोलर स्केटिंग महासंघ की देखरेख में आयोजित इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भारत के रोलर एवं इनलाइन हॉकी की सर्वश्रेष्ठ 8 राज्यों की महिला एवं पुरुष वर्ग की टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता में कुल 350 खिलाड़ी भाग लेंगे।

इस प्रतियोगिता के बैनर एवं पोस्टर का विमोचन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किया गया था। आयोजकों के प्रतिनिधि मंडल द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा खेल एवं खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए जो विशेष प्रयास किए जा रहे हैं उसी कड़ी में मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु नगर निगम जोधपुर उत्तर का सहयोग मिल रहा है। साथ ही इस विषय में जिला प्रशासन द्वारा भी सफल आयोजन हेतु सहयोग किया जा रहा है। प्रतियोगिता में पार्टनर के रूप में आरटीडीसी सहभागिता निभा रहा है।

संगठन के प्रदेश सचिव योगेंद्र खत्री ने बताया कि,बड़े गर्व का विषय है कि जोधपुर को एक बार पुनःराष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पूर्व वर्ष 2017 में भारतीय रोलर स्केटिंग महासंघ द्वारा 54 वीं राष्ट्रीय रोलर- इनलाइन हॉकी,अल्पाइन एंड डाउनहिल चैंपियनशिप का सफलता पूर्वक आयोजन जोधपुर में किया गया था। जिसमें भारत के 20 से अधिक राज्यों की टीमों के लगभग 2000 खिलाड़ियों ने भाग लिया था।
इसके बाद वर्ष 2018 जून माह में भारतीय रोलर स्केटिंग महासंघ द्वारा कोरिया में आयोजित एशियन चैंपियनशिप में भाग लेने वाली भारतीय इनलाइन हॉकी टीम का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।

जोधपुर भारत के खेल मानचित्र पर तेजी से उभरते हुए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं2 का आयोजन सलता पूर्वक करवा रहा है। साथ ही भारतीय टीम के प्रशिक्षण शिविर के लिए भी लगातार अपनी दावेदारी प्रस्तुत करते हुए आयोजित भी कर चुका है।जोधपुर में राष्ट्रीय स्तर के बैंक्ड ट्रैक की आवश्यकता है। जिस विषय में सरकार एवं खेल विभाग को कई बार आवेदन किया जा चुका है। बैंक्ड ट्रैक की कमी के चलते खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं। यदि खिलाड़ियों को बैंक्ड ट्रैक उपलब्ध हो जाए तो यहां से ख़िलाड़ी राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर सकते हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026