जोधपुर, शहर के आईनिफ़्ड के जूनियर बैच द्वारा शनिवार को सीनियर्स के लिए एक विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। जिसकी थीम हवाना रखी गई थी। कार्यक्रम में कोरोना गाइड लाइन का पालन किया गया।
जूनियर्स अपने सीनियर्स को अलविदा कहा और आगे उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। यह बसंत या गर्मियों का स्वागत करने के लिए एक शानदार पार्टी थीम तथा मनोरंजन के लिए एकदम सही थी। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने एक रंगारंग प्रस्तुति दी।
सभी सीनियर्स ने थीम का पालन किया और सभी सीनियर्स ने थीम के अनुसार अपने हेयरस्टाइल और हेडगियर को स्टाइल किया। कार्यक्रम में बेस्ट कॉस्ट्यूम 1 रुचिका जैन और सिमरन सचदेवानी, बेस्ट कॉस्ट्यूम 2 पवन गहलोत,मिस्टर आईएनआईएफडी 2020 शिवम राजपुरोहित, मिस आईएनआईएफडी 2020 मीनल पंवार रही इसके साथ ही सीनियर्स के लिए अलग अलग गेम्स का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीनियर्स को रैंप वॉक भी करवाई।