आईएनआईएफडी की छात्रा रश्मि का चयन लंदन के लिए

जोधपुर,आईएनआईएफडी की इंटीरियर डिजाइनिंग की छात्रा रश्मि परवानी 6 दिसंबर को लंदन स्कूल ऑफ ट्रेंड्स द्वारा एक महीने के लिए आवासीय विशेषज्ञता कार्यक्रम के लिए लंदन,यूके जाएंगी।आईएनआई एफडी जोधपुर के सेंटर डायरेक्टर नवीन मोहनोत ने बताया कि रश्मि एक महीने के कार्यक्रम के दौरान शीर्ष अंतरराष्ट्रीय पाठ्यक्रम से अपने कौशल को बढ़ाएगी।

ये भी पढ़ें- युवक पर फायरिंग की सूचना पर आधी रात को दौड़ी पुलिस,निकला लाइटर

लंदन में कई इंटीरियर स्टोर्स और वहां के फेमस प्लेसेज में इंटीरियर शो में अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करेंगी जो कोर्स का हिस्सा होगा।आईएनआई एफडी फैशन डिजाइनिंग और इंटीरियर डिजाइनिंग के छात्रों को इस तरह का अवसर प्रदान करता है। आईएनआईएफडी ने रश्मि परवानी को उनके इस अवसर के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनकी सफल यात्रा की कामना की है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews