Doordrishti News Logo

जोधपुर जिले में महंगाई राहत कैम्प जारी

  • शुक्रवार को 131 शिविरों में 30 हजार 541 परिवार लाभान्वित
  • जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित 1 लाख 41 हजार 555 कार्डों का वितरण

जोधपुर,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए संचालित जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर में आम जन में भारी उत्साह है।जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जोधपुर जिले में महंगाई राहत कैम्पों का शुक्रवार को आयोजन किया गया। इन 131 शिविरों में 30 हजार 541 परिवार लाभान्वित हुए। शुक्रवार को 10 जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित 1 लाख 41 हजार 555 कार्डों का वितरण किया गया।

ये भी पढ़ें- पीएम के मन की बात की 100 वीं कड़ी यात्रियों को सुनाएगा रेलवे

स्थायी कैंप भी निरंतर जारी

जिले में 100 स्थायी कैंप निरंतर रूप से कार्य कर रहे हैं। इनमें शहरी क्षेत्र में 42 तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 58 स्थायी कैंप संचालित हो रहे हैं। लाभार्थी इन स्थायी कैंपों में जाकर भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: