विद्यार्थियों ने किया औद्योगिक भ्रमण

अजमेर(डीडीन्यूज),विद्यार्थियों ने किया औद्योगिक भ्रमण। राजकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय अजमेर के प्रिंटिंग टेक्नोलोजी ब्रांच के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को विभागाध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव, प्रवक्ता कृष्ण गोपाल एवं रविन्द्र सिंह के नेतृत्व में अजमेर सरस डेयरी का औधोगिक भ्रमण किया।

इसे भी पढ़िए – शातिर ने ओलेक्स पर मोबाइल दिखाकर बेचा,चोरी का निकला

इस दौरान डेयरी प्रबंधन की ओर से एचआर प्रबंधक श्वेता व्यास एवं सहयोगी दिनेश सिंह ने छात्रों को डेयरी द्वारा जिले में विभिन्न स्थानों से दूध के संकलन करने की पक्रिया और डेयरी द्वारा उत्पादित विभिन्न उत्पादों की निर्माण,पैकेजिंग एवं पाश्चराइजेशन पक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

आप अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।