जोधपुर, लंबे समय बाद मारवाड़ के जोधपुर शहर में शुक्रवार को इंद्रदेव मेहरबान हुए। दिन में तपिश के बाद अपरान्ह में काली घटाएं उमड़ी। देखते ही देखते वे बरस पड़ी। पहले हवा के झोंके चले फिर बदरिया ने जमकर शहर को भिगोया। घरों में परनाले शुरू होने के साथ भीतरी शहर में पानी बाळे बहने लगे। बच्चों व बड़ों में आज हुई इस बारिश का जमकर लुत्फ उठाया, खूब बारिश में भीगे। बारिश से शहर को मौसम खुशनुमा बन गया।
आसमां में अभी बादलों को डेरा जमा है। मौसम विभाग ने आगाती तीन चार दिनों तक बारिश का मौसम रहने का अनुमान जताया है। सावन से एक दिन पहले और आषाढ़ की समाप्ति शुक्रवार को इंद्र देव की मेहर बरसी। तपते झुलसते मारवाड़ में कई स्थानों के साथ ग्रामीण इलाकों में जमकर बारिश हुई। जिले भर में अच्छी बारिश हुई है। हालांकि कहीं कहीं पर कुछ देर बरस कर बादल शांत हो गए। मगर कुछ स्थानों पर आधे घंटे में ही शहर को भिगो दिया।
शनिवार को गुरूपूर्णिमा के साथ ही सावन माह को आगाज हो जाएगा। हालांकि इस बार सावन का महिना रविवार से शुरू होगा। मगर गुरूपूर्णिमा के साथ सावन माह को आगाज माना जा सकता है। मारवाड़ में आषाढ़ का महिना लगभग सूखा ही बीता और भीषण गर्मी व उमस की मार लोगों को झेलनी पड़ी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
शुक्रवार अपरान्त चार बजे हुई बारिश ने शहरवासियों के चेहरों के साथ ही किसानों के चेहरों पर भी लालिमा ला दी। किसानों में बेजान हो रही फसलों को इस बारिश को अच्छा बताया। मौसम विभाग की मानें तो आगामी तीन चार दिनों तक प्रदेश सहित मारवाड़ में अच्छी बारिश के आसार है। मौसमी तंत्र मानसून के लिए अनुकूल बना हुआ है। प्रदेश के पूर्वी इलाकों में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है। शहर में आज हुई बारिश से तापमान में फिर गिरावट आने से मौसम सुहावना हो गया।
ये भी पढ़े – पाली से कार लेकर आया दोस्तों के साथ, 20 लाख का माल उड़ाया