मेलबोर्न टेस्ट 

                 भारत जीत की ओर अग्रसर 

ऑस्ट्रेलिया, मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाज हावी रहे। खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया के 133 रनों पर 6 विकेट गिरा दिए और किसी भी बल्लेबाज को अर्धशतक भी नहीं बनाने दिया। तीसरे दिन भारत के बल्लेबाज ने स्कोर बोर्ड को 277/5 रनों से आगे बढ़ाते हुए 326 रन बनाए व 131 रनों की बढ़त बनाई। कप्तान रहाणे व ऑलराउंडर जाडेजा की जोड़ी महज 17 रन ही और जोड़ पाई, रहाणे रनआउट हो गए। रहाणे और जडेजा के बीच 121 रनों की साझेदारी हुई,रहाणे के ऑउट होने के बाद भारतीय टीम 32 रन ही जोड़ पाई, कप्तान आजिंक्य रहाणे 112 रनों की शानदार पारी खेलकर पवेलियन लौटे। ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा ने भी 57 रन की

अर्द्धशतकीय पारी खेली निचले क्रम के बल्लेबाज अश्विन ने 14 व उमेश ने 9 रन बनाए। तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 49 रन देकर भारत की पारी समाप्त कर दी। पहली पारी में स्टार्क ने 3, ल्योन 3,कम्मिन्स 2 व हेजलवुड ने 1 विकेट लिया। दूसरे पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही 4 रन के स्कोर पर ही पहला झटका लगा। वेड और लाबुशेन ने पारी को संभालने की कोशिश की मगर मगर लाबुशेन अश्विन की फिरकी का शिकार हो गए, लगातार अंतराल पर ऑस्ट्रेलिया के विकेट गिरते रहे। भारत के गेंदबाजों ने कोई भी बड़ी साझेदारी नही होने दी। वेड ने 40, हेड 17, स्मिथ 8, कप्तान टिम पेन ने 1 रन बनाए व ऑलराउंडर सी. ग्रीन 17 रन और कम्मिन्स 15 रन बनाकर

नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया ने 2 रन की लीड बनाई। भारत ने तीसरे दिन ही मैच जीतने की कोशिश की मगर ग्रीन और कम्मिन्स ने ऑस्ट्रेलिया को पारी से हारने की स्थिति को टाल दिया, भारत के सभी गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की,जडेजा ने 2 विकेट,बुमराह, उमेश, सिराज व अश्विन को 1-1 विकेट मिला।