Doordrishti News Logo

देशी व अंग्रेजी शराब पकड़ी

जोधपुर(डीडीन्यूज),देशी व अंग्रेजी शराब पकड़ी। सूरसागर थाने के एएसआई नासिर खान ने रावटी रोड पर अवैध रूप से शराब बेच रहे दिलीप मेघवाल को गिरफ्तार कर देशी शराब के 48 पव्वे और 12 बोतल बीयर की जब्त की।

इसे भी पढ़िए – दुकान पर बालश्रम करते बालक मुक्त,केस दर्ज

इसी तरह मंडोर थाने हैड कांस्टेबल बंशीलाल ने नौ मील मंडोर क्षेत्र में मनीष विश्नोई को पकड़ा और 8 पव्वे शराब जब्त की। इधर बोरानाडा थाने के हैड कांस्टेबल शिवलाल ने श्मशान घाट रिको बोरानाडा क्षेत्र में राकेश गोदारा को गिरफ्तार कर बेचने को रखी अवैध शराब जब्त की।

अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।