Doordrishti News Logo

भारतीय वायुसेना पैरा ट्रूपर्स स्काई डाइविंग कर करेंगे अपनी कला का जीवंत प्रदर्शन

  • महाराजा ऑफ जोधपुर गोल्डन जुबली कप (10 गोल) टूर्नामेन्ट
  • पहले मैच में रजनीगंधा अचीवर्स की पोलो फैक्ट्री पर आसान जीत
  • दूसरा मैच बरसात के कारण हुआ रद्द
  • इण्डियन एयरफोर्स लोंगेवाला पोलो कप का प्रदर्शन मैच आज

जोधपुर, जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट,जोधपुर के तत्वावधान में महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउण्डेशन पोलो मैदान, एयरफोर्स रोड़, पाबूपुरा में चल रहे 22वें जोधपुर पोलो सीजन 2021 में मंगलवार को दो मैच खेले जाने थे, पहला मैच दोपहर 2 बजे पोलो फैक्ट्री व रजनीगंधा अचीवर्स के बीच खेला गया जिसे रजनीगंधा टीम ने चार के मुकाबले दस गोल कर छह गोल के अन्तर से आसान जीत दर्ज की। दोपहर 3 बजे अचीवर्स डीबी रियल्टी व जोधपुर टीम के बीच खेला जाने वाला मैच बरसात के कारण रद्द कर दिया गया। मैच के दौरान जोधपुर पोलो के मुख्य संरक्षक पूर्व नरेश गजसिंह भी मैदान में उपस्थित थे।

जोधपुर पोलो एवं इक्वीस्टेेरियन इंस्टीट्यूट, जोधपुर के मानद सचिव कर्नल उम्मेदसिंह ने बताया कि पहले मैच में पोलो फैक्ट्री की ओर से चार हैण्डीकेप के खिलाड़ी सिद्धांत शर्मा ने पहले चक्कर में दो व दूसरे चक्कर में एक गोल किया। साथी खिलाड़ी तीन हैण्डीकेप के मनुपाल गोदारा ने दूसरे चक्कर में एक गोल किया। यह टीम तीसरे व चौथे चक्कर में गोल करने में नाकाम रही। मुकाबले में रजनीगंधा टीम की ओर से खेलते हुए राज्य के खेलमंत्री अशोक चांदना ने पहले व तीसरे चक्कर में दो-दो गोल, चार हैण्डीकेप के खिलाड़ी सैय्यद शमशेर अली पहले व तीसरे चक्कर में एक-एक गोल, पांच हैण्डीकेप के विदेशी खिलाड़ी डेनियल ओटामेंडी ने पहले चक्कर में एक गोल व जयवीर सिंह गोहिल ने तीसरे चक्कर में एक व चौथे व अन्तिम चक्कर में कुल दो गोल किए। मैच के अम्पायर उदय कलान व जरार्डो मजिनी, रैफरी कर्नल रवि राठौड़ वीएसएम (सेनि) व कांमेन्ट्री अजितेश सिंह ने की।

इण्डियन एयरफोर्स लोंगेवाला पोलो कप का प्रदर्शन मैच आज

भारतीय वायुसेना का इण्डियन एयरफोर्स लोंगेवाला पोलो का प्रदर्शन मैच आज दोपहर 3 बजे खेला जायेगा।

भारतीय वायुसेना के पैरा ट्रूपर्स ‘आकाश गंगा‘ के तहत करेंगेे अपनी कला का प्रदर्शन

प्रदर्शन मैच के दौरान भारतीय वायुसेना द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी जाएगी। वायु सैनिक पैरा ट्रूपर्स स्काई डाइविंग कर अपनी कला का जीवन्त प्रदर्शन करेंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: