जेडीए में बुधवार को ग्राम चौपासनी के लिए लगेगा शिविर
जोधपुर, प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 के अन्तर्गत बुधवार को जोन पश्चिम ग्राम चौपासनी खसरा संख्या 125 व बट्टे नम्बर, 190/ 149/2,191/149/1/2 वगैरह, 141, 177/141 से 180/141, 318/149, 320/149, 321/149, 146, 147, 148, 309/149 से 313/149 एवं नवीन प्रस्तावित खसरों के लिए चौपासनी चन्द्रशेखर महादेव मंदिर गार्डन चाणक्यपुरी नगर एम्स रोड़ जोधपुर में शिविर का आयोजन रखा गया है।
जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा मंगलवार को ग्राम नान्दड़ा खुर्द, नान्दड़ा कलां, श्रीयादे गांव, चौपासनी,चैनपुरा के लिए आयोजित शिविर के दौरान उपायुक्त नीरज मिश्र, अनिल कुमार पूनिया,चंचल वर्मा द्वारा आमजन के आवेदनों का निस्तारण करते हुए पट्टों का वितरण किया गया। इसी प्रकार गुरूवार दिनांक 30 दिसम्बर को जोन पूर्व ग्राम उचियारड़ा, खारड़ा रणधीर, बासनी बैंदा के नवीन प्रस्तावित खसरों हेतु राउमावि उचियारड़ा, जोन उत्तर ग्राम खोखरिया के समस्त अनुमोदित खसरों हेतु ग्राम पंचायत भवन खोखरिया, जोन पश्चिम ग्राम चौपासनी के खसरों एवं नवीन प्रस्तावित खसरों हेतु चौपासनी चन्द्रशेखर महादेव मंदिर गार्डन चाणक्यपुरी नगर एम्स रोड़ जोधपुर तथा जोन दक्षिण ग्राम सांगरिया के खसरों हेतु राउमावि सांगरिया में शिविर लगाया जाएगा। शुक्रवार 31 दिसम्बर को जोन पश्चिम ग्राम चौपासनी के खसरों एवं नवीन प्रस्तावित खसरों हेतु जेडीए कार्यालय प्रांगण में ही शिविर का आयोजन किया जाएगा।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews