भारत विकास परिषद की आम सभा व होली स्नेह मिलन समारोह संपन्न
जोधपुर,भारत विकास परिषद मुख्य शाखा की आम-सभा, सम्मान समारोह, होली स्नेह मिलन समारोह संपन्न हुआ। अध्यक्ष डॉ प्रभात माथुर और सचिव सुरेश चन्द्र भूतड़ा ने बताया कि शनिश्चर जी का थान सभागार में भारत परिषद जोधपुर मुख्य शाखा द्वारा आयोजित तृतीय आम-सभा में कार्यकम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा माँ भारती और स्वामी विवेकानंद के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्त्पश्चात परिषद द्वारा संचालित डायग्नोस्टिक लैब एवं एमडीएम अस्पताल में सेवा पटल में कार्यरत डॉ राखी मेहता, डॉ पवन राजपुरोहित,जुगल किशोर व्यास, अभिषेक शर्मा,अभिषेक इन्टारा, नजमा बानो,अंजू शर्मा, सुरेंद्र, जसराज जोशी (एंबुलेंस चालक) और बेबी का प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मान किया गया।
प्रांतीय अध्यक्ष जगदीश प्रसाद शर्मा ने अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि श्याम कुंभट के बारे में सदन को अवगत कराया तथा उनको प्रांत की तरफ से शॉल, साफा एवं मोमेंटों देकर सम्मानित किया। प्रांत की तरफ से सुरेन्द्र राज मेहता को भी परिषद के विकास-रत्न बनने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ प्रभात माथुर ने गत वर्षो में परिषद की तरफ से सेवा, संस्कार, समर्पण, सहयोग एवं संपर्क जो परिषद के 5 सूत्रों से ओत-प्रोत कार्यों को सदन में अवगत कराया। उन्होंने कोरोना काल में शाखा द्वारा किए गए सेवा कार्य खासकर 21 कोविड वैकसीनेशन शिविर, तीन नये वाटर कूलर लगवाना तथा उनके द्वारा एक जन्मजात दस वर्षीय अन्ध-बालक की दोनों आखों का ओपरेशन करवाकर उसको नेत्र-ज्योति दिलवाना, इत्यादि के बारे में सदन को अवगत कराया।
तत्पश्चात चुनावी प्रक्रिया में चुनाव अधिकारी रामाकृष्ण भूतड़ा ने वर्ष 2022-23 के लिए जोधपुर मुख्य शाखा के अध्यक्ष पद पर अर्चना बिरला, सचिव पद पर सुरेश चंद्र भूतड़ा एवं वित्त सचिव पद पर अशोक शर्मा को सर्वसम्मति से चुना।सचिव सुरेश चन्द्र भूतड़ा ने परिषद द्वारा गत वर्ष की गतिविधियों से सदन को अवगत कराया। वित्त सचिव पुखराज फोफलिया ने वर्ष 2021-22 का वित्तीय लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।
होली स्नेह-मिलन में फाग-उत्सव के दौरान राकेश श्रीवास्तव, किशन दास बिड़ला, अशोक लोहिया, महेंद्र मालपानी, अर्चना बिड़ला, शशि गोयल, मधु भूतड़ा, मधु बिड़ला, तरुणा बिड़ला और प्रवीण तापडीया आदि ने कृष्ण होरिया एवं देश-भक्ति के गीत गाकर माहौल को संगीतमय बना दिया। संचालन प्रो डॉ वीडी दवे ने किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय मंत्री सेवा अनिल गोयल, प्रो डीएल माथुर, प्रो एमपी भूतड़ा, लोकेश कुमार मित्तल, चांद रतन मुथा, देव किशन डागा, किशन दास बिड़ला, सीताराम राठी, राकेश श्रीवास्तव, कैलाश राठी, सीताराम बिड़ला, दिनेश शर्मा तथा अन्य शाखाओं के अध्यक्ष, सचिव एवं वित्तसचिव उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews