दूसरा टेस्ट मैच जीतकर भारत ने सीरीज में 1-1 से बराबरी की
आस्ट्रेलिया, मेलबॉर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 200 रनों पर सिमट गई, वह केवल 69 रन की बढ़त ही बना पाई और भारत के सामने 70 रन का लक्ष्य रखा जिसे भारत ने 2 विकेट गवा कर आसानी से हासिल कर लिया। 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। मेलबॉर्न में भारत की यह चौथी जीत है, भारत ने मेलबॉर्न में 14 मैच खेले हैं। मेलबॉर्न में इस चौथी जीत के साथ यह
भारत की किसी विदेशी धरती पर सबसे अधिक जीत है। आजिंक्य रहाणे ने कप्तान के रूप में खेलते हुए अपने पहले तीनो मैचों में जीत दर्ज करने वाले दूसरे कप्तान बने इससे पहले महेन्द्र सिंह धोनी ने ऐसा किया था। रहाणे ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को धरमशाला में 8 विकेट से हराया था। अफगानिस्तान को बेंगलुरू में पारी व 262 रनों से हराया,ऑस्ट्रेलिया को (एमसीजी) में 8 विकेट से हराया।
ऑस्ट्रेलिया के सी. ग्रीन और कम्मिन्स के बीच 57 रनों की साझेदारी हुई कम्मिन्स को 22 रन पर आउट कर बुमराह ने यह साझेदारी तोड़ी और सी. ग्रीन 45 रन बनाकर सिराज का शिकार बने, पहली बार ऑस्ट्रेलिया के कोई भी बल्लेबाज 50 रन अर्धशतक भी नहीं बना सका। स्टार्क 14, ल्योन 3 व हेजलवुड ने 10 रन बनाए, दूसरी पारी में सिराज 3, बुमराह 2,अश्विन 2, जडेजा 2, व उमेश ने 1 विकेट लिया। 70 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने जल्द ही अपने 2 विकेट खो दिए थे पर अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे शुभमन गिल ने 97.22 की स्ट्राइक रेट से 35 रन बनाए और आजिंक्य रहाणे ने 27 रन बनाकर भारत को जीत दिलाई। रहाणे को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला और मयंक ने 5 रन, पुजारा ने 3 रन बनाए , दूसरी पारी में स्टार्क व कम्मिन्स ने 1-1विकेट लिए।
पहली पारी- (ऑस्ट्रेलिया 195/10, भारत 326/10)
दूसरी पारी- (ऑस्ट्रेलिया 200/10, भारत 70/2) मैच में ( लाबुशेन 76, वेड 70 रन बुमराह 6,अश्विन 5, सिराज 5 विकेट)। रहाणे 139, गिल 80 रन (स्टार्क 4, ल्योन 3, कम्मिन्स 3 विकेट )।