Doordrishti News Logo

जोधपुर, 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर मेरी भावनाएं सेवा संस्थान द्वारा कालीबेरी अम्बेडकर नगर स्थित  राजकीय प्राथमिक विद्यालय पाक विस्थापित में हर्षोल्लास से स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। इस अवसर पर ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। समारोह में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए,अध्यापिकाओं ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस का महत्व बताया।

राजकीय प्राथमिक विद्यालय पाक

संस्था की ओर से अच्छे अंक प्राप्त करने व खेलकूद में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मोमेंटो देकर सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया। बच्चों द्वारा तिरंगे रंग के गुब्बारों को आकाश में उड़ा कर देश प्रेम जज्बा दिखाया। उपस्थित सभी बच्चों को लड्डू वितरित किया गया। संस्थान अध्यक्ष पवन मिश्रा सभी बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के बारे अवगत कराते हुए बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की।

राजकीय प्राथमिक विद्यालय पाक

इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष पवन मिश्रा, सदस्य हेमा भाटी, कमलेश तंवर, लक्ष्मण दास बोराणा, यश मिश्रा,अवि सर्वा व विद्यालय के समस्त अधयापक-अध्यापिकाएं एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे। इस मौके पर ग्रामिणों ने राजकीय विद्यालय को हरा भरा करने एवं उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु गरीब बच्चों के सहयोग के लिए धन राशि देने की घोषणा की। पुरूषोत्तम सोलंकी व उनकी बेटी भावना सोलंकी ने गरीब विधार्थियो को 60 कॉपी किताब, 45 पैन 30 पैकेट पेन्सिल व रबर भेंट किए। विद्यालय की और से सभी को धन्यवाद दिया गया।

राजकीय प्राथमिक विद्यालय पाक

ये भी पढें – प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी ने किया ध्वजारोहण,मार्चपास्ट की ली सलामी

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

 

Related posts: