Doordrishti News Logo

हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस

  • उम्मेद राजकीय स्टेडियम में हुआ मुख्य समारोह
  • संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने किया ध्वजारोहण

जोधपुर,हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस। जिले भर में स्वतंत्रता दिवस मंगलवार को हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। मुख्य समारोह उम्मेद राजकीय स्टेडियम में हुआ जहां मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने ध्वजारोहण किया तथा परेड निरीक्षण के बाद मार्चपास्ट की सलामी ली। परेड में फर्स्ट आरएसी, राजस्थान पुलिस कमिश्नरेट,महिला पुलिस,होमगार्ड पुरुष,होमगार्ड महिला,सिक्स राज एनसीसी आर्म्ड, स्काउट एवं गाइड की टुकड़ियों ने भाग लिया।इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक एवं मनोहारी कार्यक्रमों ने मन मोह लिया।राज्यपाल का संदेश पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर जयनारायण मीना ने किया। स्कूलीविद्यार्थियों ने सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन,लेजियम,डंबल्स का प्रदर्शन किया।

मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवाओं एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए 86 जनों तथा 6 विद्यार्थियों को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

ये भी पढ़ें- रेलवे स्टेशन पर विभाजन विभीषिका स्मृति चित्र प्रदर्शनी शुरू

आजादी को अक्षुण्ण बनाए रखते हुए तीव्रतर विकास में भागीदारी का आह्वान

मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने सभी उपस्थितजनों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए आजादी को अक्षुण्ण बनाए रखते हुए तीव्रतर विकास में भागीदारी का आह्वान किया।

स्वतंत्रता सेनानियों एवं महापुरुषों का स्मरण

उन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए बलिदान हो गए हमारे महान वीरों, वीरांगनाओं,स्वतंत्रता सेनानियों एवं महापुरुषों का स्मरण करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धान्जलि अर्पित की और कहा कि आजादी के इतने वर्षों बाद भारतवर्ष विश्व भर में लोकतांत्रिक प्रतिष्ठा के साथ आज तरक्की के साथ आगे बढ़ रहा है। यह उनके पुण्य प्रताप और समर्पण का ही परिणाम है। संभागीय आयुक्त ने कहा कि आज का दिन हमें स्वतंत्रता और संवैधानिक व्यवस्थाओं को अक्षुण्ण बनाए रखते हुए विभिन्न चुनौतियों से आजाद होने के लिए नागरिक दायित्वों को अच्छी तरह निभाने की याद दिलाता है। गरीबी,बेरोजगारी,नफरत जैसी स्थितियों को समाप्त करने के लिए आज हम सभी को राष्ट्रीय भावना के साथ आगे आना होगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

जन कल्याण के लिए सामूहिक प्रयासों में जुटें

मेहरा ने आह्वान किया कि सौहार्द, सद्भाव, शान्ति और पारस्परिक आत्मीय भावों के साथ विकास को आत्मसात करने के साथ ही जरूरतमन्दों के कल्याण की दिशा में अपने कर्तव्यों का बोध करने और कराने मिलजुलकर सभी आगे आएं।
उन्होंने मारवाड़ के महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों तथा विकास पुरुषों का स्मरण करते हुए कहा कि अनगिनत स्वातंत्र्य योद्धाओं ने सर्वस्व समर्पण करते हुए आजादी के इतिहास में जो भागीदारी निभायी उसे सदियों तक याद रखा जाएगा।

नई पहचान की ओर राजस्थान

प्रदेश के चहुंमुखी विकास को संकेतित करते हुए संभागीय आयुक्त ने कहा कि राजस्थान की सरकार प्रदेशवासियों के उत्थान,विकास और मॉडल स्टेट के रूप में प्रदेश को नई पहचान दिलाने की दिशा में जो अथक प्रयास कर रही है उसने समूचे देश में तेजी से प्रगतिकारी राज्य के रूप में प्रतिष्ठा पायी है। उन्होंने कहा कि आमजन के कल्याण से लेकर हर क्षेत्र और हर वर्ग के विकास और सुशासन की दृष्टि से जो उपलब्धियां हासिल की जा रही हैं वे अपने आप में कीर्तिमान स्थापित करती जा रही हैं। उन्होंने कहा कि समस्याओं और अभावों से जूझ रहे लोगों को राहत देने के साथ ही बच्चों से लेकर बुजुर्गों,युवाओं और महिलाओं तक के लिए आत्मनिर्भरता और विकास की ढेरों योजनाओं और कार्यक्रमों का सूत्रपात प्रदेश में सुनहरी तरक्की का मंजर दिखा रहा है।

ये भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

चौतरफा विकास का पर्याय जोधपुर

संभागीय आयुक्त ने कहा कि पानी, बिजली,चिकित्सा,शिक्षा आदि तमाम बुनियादी सुख-सुविधाओं और विस्तार की दिशा में आज अपना राजस्थान अग्रणी प्रदेश की पहचान कायम कर चुका है। इसके साथ ही जोधपुर क्षेत्र में चौतरफा विकास की दृष्टि से जो कुछ ऐतिहासिक काम हुए हैं उन्हें हम सभी जानते हैं। उन्होंने जोधपुर जिलेवासियों से कहा कि इन सभी प्रयासों को आशातीत सफलता प्रदान करते हुए प्रदेश एवं देश को तरक्की के शिखरों की ओर ले जाने में सरकार के प्रयासों के साथ ही आप सभी आत्मीय भागीदारी एवं सक्रिय सहयोग प्रदान करें और श्रेष्ठ नागरिक के रूप में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें।

समारोह में महापौर कुन्ती देवड़ा, सांसद राज्य सभा राजेन्द्र गहलोत, राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सोलंकी,शहर विधायक मनीषा पंवार एवं सूर्यकान्ता व्यास,राजस्थान संगीत नाटक अकादमी अध्यक्ष बिनाका जैश मालू, नरेश जोशी,सलीम खान,आईजी रेंज जयनारायण शेर,जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता,विशेषाधिकारी हरजीलाल अटल,मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा,पुलिस आयुक्त रविदत्त गौड़,निगम आयुक्त देवेन्द्र कुमार एवं अतुल प्रकाश, प्रशिक्षु आईएएस डॉ.अंशु प्रिया, ग्रामीण एसपी धर्मेन्द्र सिंह यादव, उपायुक्त पूर्व डॉ.अमृता दूहन, पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम जयनारायण मीणा,अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय संजय कुमार सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026