increase-1-1-second-sleeper-compartment-in-2-pairs-of-trains

2 जोड़ी ट्रेन में बढाये 1-1 द्वितीय शयनयान डिब्बा

जोधपुर,रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए जम्मूतवी-जैसलमेर व जम्मूतवी-बाडमेर ट्रेनों में 1-1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या 14646/14645, जम्मूतवी- जैसलमेर-जम्मूतवी ट्रेन में जम्मूतवी से 25 से 30 मार्च तक तथा जैसलमेर से 27 मार्च से 1अप्रैल तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है। इसी प्रकार गाडी संख्या 14662/14661, जम्मूतवी- बाडमेर-जम्मूतवी ट्रेन में जम्मूतवी से 26 से 31 मार्च तक एवं बाडमेर से 29 मार्च से 3 अप्रैल तक 1 द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है।

3 जोड़ी ट्रेनों का बनस्थली निवाई,लोहारू और लालगढ स्टेशनों पर ठहराव

रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए 3 जोडी ट्रेनों का वनस्थली निवाई, लोहारू और लालगढ स्टेशनों पर प्रायोगिक तौर पर 6 माह के लिए ठहराव प्रारंभ किया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार 3 जोडी ट्रेनों का वनस्थली निवाई,लोहारू और लालगढ स्टेशनों पर ठहराव दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- दोहरीकरण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

1-गाड़ी संख्या 22631/22632, मदुरई-बीकानेर-मदुरई ट्रेन का बनस्थली निवाई स्टेशन पर ठहराव।
गाड़ी संख्या 22631,मदुरई-बीकानेर ट्रेन जो 23 मार्च से मदुरई से प्रस्थान करेगी, वह ट्रेन बनस्थली निवाई रेलवे स्टेशन पर 7.57 बजे आगमन एवं 7.59 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22632,बीकानेर-मदुरई ट्रेन जो 26 मार्च को से बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह बनस्थली निवाई रेलवे स्टेशन पर 22.23 बजे आगमन एवं 22.25 बजे प्रस्थान करेगी।

2-गाड़ी संख्या 12323/12324, हावड़ा-बाड़मेर-हावड़ा ट्रेन का लोहारू स्टेशन पर ठहराव, गाड़ी संख्या 12323,हावड़ा-बाड़मेर ट्रेन जो 31मार्च से हावड़ा से प्रस्थान करेगी वह लोहारू रेलवे स्टेशन पर 18.35 बजे आगमन एवं 18.37 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12324 बाड़मेर-हावड़ा ट्रेन जो 1अप्रैल से बाड़मेर से प्रस्थान करेगी वह लोहारू रेलवे स्टेशन पर 04.01 बजे आगमन एवं 04.03 बजे प्रस्थान करेगी।

ये भी पढ़ें- राहुल गाँधी की लोकसभा सदस्यता रद्द

3-गाड़ी संख्या 19225/19226, जोधपुर-जम्मू तवी-जोधपुर ट्रेन का लालगढ़ स्टेशन पर ठहराव,
गाड़ी संख्या 19225 जम्मू तवी-जोधपुर ट्रेन,जो 25 मार्च से जम्मू तवी से प्रस्थान करेगी वह लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर 14.38 बजे आगमन एवं 14.40 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19225, जोधपुर-जम्मू तवी ट्रेन जो 26 मार्च से जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर 12.22 बजे आगमन एवं 12.24 बजे प्रस्थान करेगी।

यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर 6 माह के लिए दिए जा रहे हैं,जिसे समीक्षा पश्चात बढ़ाया जा सकता है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews