जोधपुर, लॉकडाउन और कोरोनाकाल में जरूरतमंदों व असहायों को भोजन उपलब्ध करवाने की कड़ी में वसुंधरा जन रसोई की शुरुआत की गई। इसमें कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को अस्पताल में खाने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इस रसोई का उद्घाटन राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने किया।
उन्होंने बताया कि वसुंधरा सरकार के कार्यकाल में अन्नपूर्णा रसोई योजना शुरू की थी जिसमें कम दरों पर लोगों को खाने की सुविधा उपलब्ध होती थी। उसी के अनुरूप वसुंधरा जन रसोई की शुरुआत की गई है जिसमें कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को अस्पताल में ही भोजन की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी यही रसोई का उद्देश्य है। इस मौके पर राजसिको के पूर्व अध्यक्ष मेघराज लोहिया, बीजेपी युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष पवन आसोपा सहित कई भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।
ये भी पढ़े :- कोरोना महामारी में अनाथ हो चुके 100 बच्चों को नि:शुल्क उच्च शिक्षा देगा सीआईएमएस व यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज