जोधपुर, लंबे समय तक कोरोना महामारी का दंश झेलने के बाद शहर में सभी तरह की गतिविधियां धीरे-धीरे शुरू हो गई हैं। शहर में अब गीत,गजल,संगीत,नाटक भी शुरू हो गए हैं।
इसी कड़ी में राजस्थान संगीत नाटक अकादमी द्वारा रविवार से 2 दिवसीय गजल संध्या का आयोजन स्थानीय जयनारायण व्यास स्मृति भवन (टाउन हाॅल) में शुरू हुआ।
राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के सचिव एलएन बैरवा ने बताया कि कोविड-19 गाइड लाइन की पालना के साथ शुरू हुए कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार शाम को उदयपुर के प्रसिद्ध गजल गायक प्रेम भंडारी की गजलों की प्रस्तुति से हुआ।
इसके साथ ही जोधपुर के उभरते गजल गायक अनिल पुरोहित महादेव के गजलों की प्रस्तुति भी हुई। अनिल पुरोहित के सहयोगी दीपक जोशी थे। तबले में कपिल वैष्णव, केशव पंवार वमनीष पुरोहित ने संगत दी।
उन्होंने बताया कि सोमवार को दिल्ली के गजल गायक जितेन्द्र सिंह का गायन होगा। उसके साथ ही जोधपुर के गायक राहुल जोशी अपनी गजलों की प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में प्रवेश निशुल्क रखा गया है। कार्यक्रम में अरूण पुरोहित का सहयोग रहा।