सर्वजातीय सामूहिक विवाह के पंजीयन कार्यालय का शुभारंभ
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),सर्वजातीय सामूहिक विवाह के पंजीयन कार्यालय का शुभारंभ। सेवा भारती जोधपुर द्वारा आयोजित होने वाले श्रीराम जानकी सर्वजातीय सामूहिक विवाह (22 फरवरी 2026) के पंजीयन कार्यालय का शुभारंभ आज विधिवत पूजा अर्चना के साथ संपन्न हुआ।
आयोजन समिति के महासचिव वरुण धनाडिया ने बताया कि सेवा भारती सेवाधाम छात्रावास (अशोक उद्यान के सामने) स्थित कार्यालय में प्रतिदिन प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक पंजीयन किए जाएंगे।पंडित राजेश दवे ने मंत्रोच्चार से कार्यालय का शुभारंभ किया।
सेवा भारती के महानगर अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि यह सामूहिक विवाह आयोजन निरंतर चौथी बार किया जा रहा है। सामाजिक समरसता,भारतीय परंपराओं के आधार पर यह भव्य आयोजन पूरी तरह हिंदू संस्कारों के अनुसार संपन्न कराया जाता है।
कार्यक्रम में आयोजन समिति के अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल की माताजी उर्मिला अग्रवाल,समिति सह- कोषाध्यक्ष किशोर हरवानी,आरएस एस विभाग कार्यवाह मनोहर सिंह, महानगर प्रचारक हार्दिक,समाज सेवी तरुण गहलोत,लघु उद्योग भारती से महावीर चोपड़ा,राकेश चौरडिया,डॉ.सिद्धार्थ श्रीवास्तव, अमृत धारीवाल,श्रीकिशन गहलोत, ओमप्रकाश पुरोहित,मिश्रीलाल फुलवाडिया,लक्ष्मण गहलोत,मोहन करवा,चेतन सोनी,राकेश सुराणा, मोना हरवानी,उषा जैसलमेरिया, आशा राठी,जितेंद्र गौड़,प्रमोद धनाडिया,दीपक सोनी,निलेश सोनी, किशोर सिंह सोलंकी,कमलेश कटियार,राधेश्याम वैष्णव,गोविंद खेतावत,नारायण राठी,बिहारी लाल जांगिड़,नवांशु दवे,ओम जांगिड़, नीरज कौशिक,सतीन भंडारी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।
