जोधपुर, सूरसागर विधायक सूर्यकान्ता व्यास ने पुलिस थाना खाण्डा फलसा में विधायक कोष से 11 लाख रूपये की लागत से बने स्वागत कक्ष का लोकार्पण किया। इस अवसर पर व्यास ने कहा कि आजादी के बाद जोधपुर शहर के प्रथम कोतवाल की पुत्री होने के कारण पुलिस विभाग की सुविधाओं और संसाधनों का विकास सदैव प्रथम प्राथमिकता रही है।

Inauguration of the reception hall made from MLA Fund

इसी कारण प्रत्येक कार्यकाल में पुलिस चौकियों, पुलिस थानों के विकास हेतु अनेकानेक कार्य करवाये हैं। पुलिस थाना खाण्डा फलसा के लिए भी भूमि उपलब्ध करवाने के लिए व्यापार संघ से समर्पण पत्र लिखवाया था। उसके बाद यहां विधायक कोष व जेडीए के संयुक्त मद से पुलिस थाना भवन बनवाया, अब यह स्वागत कक्ष बनने से यह विकास पूर्ण हुआ है।

आगे भी जो आवश्यकताएं मेरे सामने रखी जायेगी उनको पूरी करने के लिए मैं धन की कमी नहीं आने दूंगी। अब योजना इसे आदर्श पुलिस थाने में विकसित करने की जिसके लिए आवश्यक नफरी, वाहन, भवन आदि सुविधाओं के लिए हर स्तर पर हर संभव प्रयास किया जाएगा।

इस अवसर पर उपस्थित उपमहापौर दक्षिण किशन लढ्ढा ने कहा कि जीजी हर क्षेत्र के विकास के लिए सदैव उपलब्ध रहती हैं। जीजी से प्रेरित होते हुए वे भी फर्नीचर उपलब्ध करवाने में सहयोग करेंगे। इस अवसर पुलिस विभाग की ओर से अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त भागचंद ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके जीवन में उन्होंने पहला जनप्रतिनिधि देखा है जो पुलिस विभाग की सुविधाओं के विकास के लिए सदैव उपलब्ध रहता है।

उन्होने कहा कि जीजी के बताए हुए सुझावों के अनुसार शहरी क्षेत्र में नफरी और बढायेंगे ताकि बढते अपराधों पर अकुंश लगाया जा सके। इस अवसर पर विधायक व्यास के साथ पर किशन लढ्ढा उपमहापौर नगर निगम दक्षिण, भागचंद अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, देरावर सिंह सहायक पुलिस आयुक्त, दिनेश लखावत थानाधिकारी खाण्डा फलसा, हरीश सोलंकी थानाधिकारी कोलवाली, राममनोहर मूथा, प्रेमचंद जैन, आनन्द सिंह सोलंकी जिला उपभोक्ता मंच सदस्य, गिरीश माथुर अध्यक्ष नव शिक्षा समाज जोधपुर,सुरेश मेघवाल अध्यक्ष अतिक्रमण विकास समिति नगर निगम दक्षिण, सुनील सम्भवानी अध्यक्ष पर्यावरण विकास समिति नगर निगम दक्षिण, नरेन्द्र फितानी पार्षद दक्षिण, सार्वजनिक निर्माण विभाग की सहायक अभियंता शशिकला गौड़, कनिष्ठ अभियंता वल्लभ प्रकाश व्यास, राजीव पुरोहित, शिवप्रकाश अग्रवाल, श्यामसुन्दर, पणूराम मेघवाल, पंकज भाटी, अंजू जोशी, उषा भट्ट, मोनिका व्यास, गुड्डी एवं क्षेत्रवासी एवं पुलिस स्टॉफ उपस्थित थे।