एमडीएमएच पेलिएटिव केयर ओपीडी का उद्घाटन

जोधपुर,मथुरादास माथुर अस्पताल के निश्चेतना विभाग में पेलिएटिव केयर ओपीडी का उद्घाटन सोमवार को
प्रिंसीपल एवं कन्ट्रोलर डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज डॉ दिलीप कच्छवाह एवं मथुरादास माथुर अस्पताल के अधीक्षक डॉ विकास राजपुरोहित ने किया। इस अवसर पर पेलिएटिव केयर की एक दिवसीय कार्यशाला का भी अयोजन किया गया। प्रिंसीपल एवं कन्ट्रोलर डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज डॉ दिलीप कच्छवाह एवं मथुरादास माथुर अस्पताल के अधीक्षक डॉ विकास राजपुरोहित ने पेलिएटिव केयर के डवलमेंट एण्ड प्रोग्रेस के लिए पूरा सर्पोट देने का आश्वासन दिया।

एक दिवसीय कार्यशाला में एम्स के कम्युनिटी मेडीसीन विभाग के एडिसनल प्रोफेसर डॉ श्रीकान्त ने पेलिएटिव केयर की जरूरत के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एम्स ऐनोस्थेसिया एण्ड क्रिटिकल केयर विभाग के एडिशनल प्रोफेसर डॉ मनोज कमल एवं डॉ भरत पालीवाल ने केंसर में दर्द निवारण के लिए विभिन्न कारणों एवं मेनेजमेंट के बारे में जानकारी दी। डॉ भार्गवी ने मरीजों को दी जाने वाली होम केयर से अवगत करवाया।

ये भी पढ़ें- भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर शहर में हुए कई कार्यक्रम

डॉ गीता सिंगारिया ने बताया कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों एवं बुजुर्ग मरीजों की बीमारियों को पूरी तरह से ठीक नहीं किया जा सकता। उन मरीजों को जब तक जिये,तब तक उनकी क्वालिटी ऑफ लाईफ बेहतर बनाने के लिए पेलिएटिव केयर की आवश्यकता होती है। भारत में 10 लाख से ज्यादा मरीज कैंसर के हैं, जिसमें अधिकतर मरीज एडवांस स्टेज में अस्पताल में आते हैं।निश्चेतना विभागाध्यक्ष एसएनएमसी डॉ सरीता जनवेजा ने बताया कि पेलिएटिव केयर ओपीडी सप्ताह में दो दिन (सोमवार एवं शुक्रवार) मुख्य आपरेशन थियेटर के पास,निश्चेतना पूर्व जांच के कक्ष में होगी।

पेलिएटिव केयर को डेवलप करने के लिए डॉ गीता सिंगारिया,डॉ चन्दा खत्री,ममता परिहार एवं चेतन कुमार ने सर्टिफिकेट कोर्स ऑफ एसेन्सीयल पेलिएटिव केयर किया है। दिल्ली एम्स से पेलिएटिव केयर की ट्रेनिंग (सीटीसी) कर रहे हैं ताकि ग्रसित मरीजों एवं बुजुर्गो को पेलिएटिव केयर का लाभ मिल सके। निश्चेतना विभाग के डॉ शोभा उज्जवल,डॉ राकेश कर्नावट,डॉ नीलम मीणा,डॉ चन्द्रा खत्री,डॉ शिखा सोनी,डॉ भरत चौधरी, डॉ अनिशा बानो,डॉ मनीष चौहान एवं डॉ मनीष झा कार्यक्रम में सहयोगी थे।
डॉ मनोज कमल एवं डॉ श्रीकांत एडीशनल प्रौफेसर एम्स जोधपुर राष्ट्रीय पेलिएटिव केयर कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार द्वारा बनाई जा रही पेलिएटिव केयर पॉलिसी के मनोनित अधिकारी हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews