Inaugration

बाबा रामदेव विकास समिति ट्रस्ट कार्यालय का उद्घाटन

जोधपुर(डीडीन्यूज),बाबा रामदेव विकास समिति ट्रस्ट कार्यालय का उद्घाटन। मगरा पूंजला स्थित बाबा रामदेव विकास समिति ट्रस्ट के कार्यालय का उद्घाटन रविवार को पंचनाम जूना अखाड़ा के महंत श्रीश्री1008 कमलानन्द पुरी,ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष जगदीश सिंह गहलोत एवं निवर्तमान अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह गहलोत के कर कमलों द्वारा हुआ।

यह भी पढ़िए – धराली का रौद्र संदेश

ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ.महेश परिहार ने बताया कि आज ट्रस्ट के साधारण, आजीवन सदस्यों एवं सभी ट्रस्टियों सहित गांव के बुजुर्ग,गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में उद्घाटन का कार्यक्रम पूरे विधि विधान से सम्पन्न हुआ,महंत कमलानंद पुरी ने अपने आशीर्वचन में युवाओं को एकजुट रहकर परिवारों में माताओं और बच्चों में संस्कार जागृत करने हेतु उन्हें दैनिक पूजा पाठ,धार्मिक प्रवृत्तियों से जुड़ने और धर्म को बचाए रखने का आह्वान किया।

उन्होंने अपने संस्मरण सुनाते हुए बताया कि उन्होंने क्षेत्र में सेवाकार्यों को करने और धार्मिक जागृति हेतु इसी क्षेत्र के युवाओं के साथ आज से 65 वर्ष पूर्व ग्रामीण नवयुवक संघ की स्थापना की थी और आज 65 वर्ष बाद उनके कार्यों को यह ट्रस्ट आगे बढ़ा रहा है। इसके नवीन कार्यालय का उद्घाटन उनके ही हाथों हो रहा है। इसके लिए उन्हें बहुत हर्ष और गर्व की अनुभूति हो रही है।
मंदिर के मरम्मत कार्यों में सहयोग हेतु भामाशाह राकेश परिहार को सम्मानित किया गया।


विज्ञापन के लिए 9414135588 पर संपर्क कीजिए