बैंक ऑफ इंडिया की 7 नई शाखाओं का उद्घाटन

जोधपुर(डीडीन्यूज),बैंक ऑफ इंडिया की 7 नई शाखाओं का उद्घाटन। बैंक ऑफ इंडिया जोधपुर अंचल की 7 नई शाखाओं का उद्घाटन सोमवार को किया गया। इस मौके पर जोधपुर के आंचलिक प्रबंधक अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि आज बैंक ऑफ इंडिया की 111 शाखाओं का उद्घाटन किया गया है। इसके साथ ही बैंक की कुल शाखाओं की संख्या 5301 हो गई हैं,जिसमें अब जोधपुर अंचल की कुल 76 शाखाएं हो गई हैं।

इसे भी पढ़ें – डॉ चौधरी मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभागाध्यक्ष नियुक्त

उन्होंने बताया कि जोधपुर अंचल की 7 शाखाएँ विभिन्न जिलों में खोली गई हैं। जिसमें सुमेरपुर रोड पाली,पावटा,बिजय नगर, फलोदी, अजमेर रोड़ भीलवाड़ा, बिलाड़ा एवं सांचोर में शाखाओ का शुभारंभ किया गया है।

उन्होंने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया नई शाखाओं का खोलने का उद्देश्य अपने सभी ग्राहकों को उचित सेवाएँ प्रदान करना और भविष्य में एक ही छत के नीचे बैंक के विभिन्न उत्पाद,विभिन्न प्रकार के एमएस एमई ऋण,सुकन्या समृद्धि योजना, सावधि जमा योजना,कृषि ऋण,गोल्ड लोन व अन्य ऋणों को उपलब्ध कराना है।