जोधपुर, राम मन्दिर निधि समर्पण अभियान के अन्तर्गत आज जोधपुर शहर जिला भाजपा के उपाध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद राजेन्द्र पालीवाल, दीपक बोडा एवं विभिन्न कार्यकर्ताओं के साथ सम्पर्क करते हुए राम मन्दिर निर्माण में सहयोग हेतु जोधपुर शहर के प्रमुख उद्यमी इकबाल सोदागार से इक्यावन हजार रूपये का चैक समर्पण निधि के रूप में प्राप्त किया। राम मन्दिर निर्माण में सहयोग हेतु मुस्लिम समाज के भी कई बन्धु सहयोग के लिये आगे आ रहे है इस हेतु इकबाल सोदाघर ने भी राम मन्दिर निर्माण बढ़-चढ़ कर सहयोग की अपील की हैं उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम भारतवर्ष में रहने वाले प्रत्येक नागरिक के आराध्य देव है इसलिये प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि जाति बंधन से उपर उठकर प्रभु श्रीराम के चरणों में यथाशक्ति समर्पण करते हुए स्वयं को राम से जोड़ने के इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं।
भगवान श्रीराम मन्दिर निर्माण में अल्पसंख्यक वर्ग भी समर्पण निधि में बढ़-चढ़कर कर रहा है सहयोग

ByEditor in Chief- RS Thapa
Jan 18, 2021