Doordrishti News Logo

बड़े भाई की जगह छोटा भाई आ पहुंचा परीक्षा देने,पकड़ा गया

  • प्राध्यापक परीक्षा
  • आरोपी छोटे भाई ने कर रखी है बीएड
  • बड़े भाई की तलाश

जोधपुर,राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी प्राध्यापक(स्कूल शिक्षा) परीक्षा-2022 के अन्तर्गत शनिवार को शहर के बनाड़ स्थित एक परीक्षा केंद्र पर फजी परीक्षार्थी पकड़ा गया। आरोपी अपने बड़े भाई की जगह पर परीक्षा देने पहुंचा था। आरोपी ने खुद ने बीएड कर रखी है।

बनाड़ थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि बनाड़ रोड स्थित पीलार बालाजी पब्लिक स्कूल में शनिवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग की स्कूल प्राध्यापक(स्कूल शिक्षा) परीक्षा-2022 के अन्तर्गत प्रात: 9 बजे से 10.30 बजे तक हुई जनरल अवेरनेस एण्ड जनरल स्टडीज की परीक्षा के दौरान सतर्कता दल ने फर्जी अभ्यर्थी को परीक्षा देते हुए पकड़ कर कार्यवाही की। उन्होंने बताया कि इस केन्द्र पर मूल अभ्यर्थी के रूप में जालोर जिले के करड़ा पुलिस थाना अन्तर्गत सेडिय़ा गांव के बीरबल राम पुत्र किशनलाल विश्नोई को परीक्षा देनी थी लेकिन इसकी बजाय उसका भाई सुरेश कुमार परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। बड़े भाई की एवज में छोटा भाई परीक्षा दे रहा था। सतर्कता दल ने जांच पड़ताल की तो इसके पास बीरबल राम के एक ही आधार नम्बर के दो आधार कार्ड बरामद हुए जिन पर अलग-अलग फोटो छपी हुई पायी गई। दोनों आधार कार्ड जब्त कर लिए गए हैं। फर्जी अभ्यर्थी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तथा उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। बड़े भाई की तलाश की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

You missed