प्रभारी मंत्री विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे
जिला स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन होगा
जोधपुर, प्रभारी मंत्री व तकनीकी शिक्षा, आयुर्वेद और भारतीय चिकित्सा एवं जन अभाव अभियोग निराकरण(स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री डा सुभाष गर्ग राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होेने के उपलक्ष्य में 20 एवं 21 दिसम्बर को जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। प्रभारी मंत्री डा सुभाष गर्ग जिला प्रशासन एवं सूचना एवं जन संपर्क कार्यालय द्वारा मिनी अॅाडिटोरियम सूचना केन्द्र में लगाई गई जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी का दोपहर 12 बजे उद्घाटन करेंगे तथा दोपहर 12.20 बजे जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन करेंगे। वे दोपहर 12.40 बजे उम्मेद राजकीय स्टेडियम में शेड निर्माण का लोकार्पण, इंडोर हॅाल निर्माण कार्य का लोकार्पण तथा शूटिंग हॅाल निर्माण कार्य का लोकार्पण करेंगे।
दोपहर 2.30 बजे झालामण्ड स्थित जिला औषधि भण्डार के विस्तार कार्य का शिलान्यास करेगें तथा सिंचावी गेट से सोजती गेट वाया राजदादीजी का नोहरा, नवीनीकरण कार्य सोजती गेट बाटा तिराहा से तीजा माता मंदिर, नवीनीकरण कार्य चैपासनी रोड से नेहरू पार्क, नवीनीकरण कार्य सरदारपुरा अपर रोड, नवीनीकरण कार्य जालोरी गेट-गोल बिल्डिंग-चौपासनी रोड तथा सरदारपुरा सड़क, बीएल कोठारी मार्ग राजपुरोहित हॅास्टल नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे। वे सायं 5 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों के फ्लेगशिप योजनाओं की जिला स्तरीय अधिकारियों से समीक्षा करेंगे।
मंगलवार को प्रातः 9 बजे सर्किट हाऊस में जन सुनवाई करेंगे। दोपहर 12.30 बजे वे उप खण्ड कार्यालय लोहावट के भवन निर्माण का शिलान्यास, राडिया बेरा से मतोडा रोड तक डामर सड़क निमार्ण कार्य, पूनासर से आवंला नाडा तक डामर सड़क निर्माण कार्य, पल्ली रोड वाया मेघवालों बास तक डामर सड़क निर्माण कार्य, बेदू से पल्ली रोड वाया मेघवालों बास तक डामर सड़क निर्माण कार्य, पूनियों की ढाणी(नौसर) से भीकमकोर सीमा तक डामर सड़क निर्माण कार्य,आऊ से रामजीरों की ढाणी तक (वाया भील मेघवालों की बस्ती) डामर सड़क निर्माण कार्य, सिवंलडी नाडी से फतेहसागर तक डामर सड़क निर्माण कार्य, सदरी से निम्बला रोड तक डामर सड़क निर्माण कार्य, विष्णुनगर(लोहावट) से चैनपुरा सीमा तक (वाया धोलिया नाडा) डामर सड़क निर्माण कार्य, नयाबेरा तथा रिडमलसर रोड से कुम्हारों की ढाणी तक डामर सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण करेंगे।
प्रभारी मंत्री भोपालगढ में दोपहर 2.30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भोपालगढ के भवन का शिलान्यास करेंगे। वे बारनी कल्ला से कुम्हारों धुणा, दारमी से नार ढाणियों की ढाणी, कुडी से सोपरा, अरटियाकल्ला से बनाड, छापला से रामगर तथा गारासनी से देवासियों की ढाणी सड़को का लोकार्पण करेंगे तथा दोपहर 3 बजे डाक बंगला बिलाड़ा में ग्राम नानण में जल जीवन मिशन में घरों में जल संबंध कार्य का शिलान्यास, बिलाडा के गंगा बाल ऐनिकट का जीर्णोद्वार कार्य का लोकार्पण, जसवंत सागर नहरों का जीर्णोद्वार एवं पुलियों का निर्माण कार्य का लोकार्पण, गैस गोदाम उचियार्ड तक, अजमेर सड़क से उचियार्ड तक, टेवकी स्कूल से चैनपुरा की ढाणी तक, उचियार्ड राठौड़ों की मोरवा से बींजवाडिया तक, सिद्धी विनायक कॅालोनी(संपूर्ण), जैतीवास से देवनगर जिला सीमा तक तथा सिलारी से बॅायल सड़क कार्यो का शिलान्यास करेगे। 4 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews