स्कूटी की डिग्गी में मिला अवैध डोडा पोस्त

दूसरे युवक से गांजा बरामद

जोधपुर,स्कूटी की डिग्गी में मिला अवैध डोडा पोस्त। माता का थान पुलिस ने एक स्कूटी सवार युवक की गाड़ी की तलाशी ली। तलाशी में स्कूटी में 90 ग्राम अवैध डोडा पोस्त मिला। घंटाघर में एक युवक को पकड़ कर गांजा बरामद किया गया।
माता का थान पुलिस ने बताया कि थानाधिकारी विक्रम सिंह गश्त पर थे। तब मदेरणा कॉलोनी क्षेत्र में स्कूटी सवार संदिग्ध युवक को रुकवा कर गाड़ी की तलाशी ली गई। स्कूटी की डिग्गी से 90 ग्राम अवैध डोडा पोस्त मिला।

यह भी पढ़ें – हीटवेव प्रबंधन में जुटा चिकित्सा विभाग

इस पर युवक खेतेश्वर मंदिर रोड मदेरणा कॉलोनी निवासी महेश कुमार पटेल पुत्र मंगनाराम को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया। दूसरी तरफ एसीपी केंद्रीय मंगलेश चूडावत ने घंटाघर घुमटी क्षेत्र में अवैध 18.32 ग्राम गांजे के साथ पन्ना निवास दो कोटों के बीच में रहने वाले वरूण पुत्र प्रवीण अरोड़ा को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण बनाया गया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews