शराब की अवैध भट्टियों नष्ट,हजारों लीटर वाश नष्ट
- मसूरिया नट बस्ती में पुलिस की रेड
- कुछ संदिगधों को लिया गया हिरासत में
जोधपुर,प्रतापनगर वृत की एसीपी प्रेम धणदे ने आज भारी लवाजमें के साथ में मसूरिया नष्ट पहुंच कर अवैध रूप से बनाई जा रही देशी हथकढ़ वाश को नष्ट किया। हजारों लीटर वाश से भरे ड्रमों को जमीन पर डाल कर नष्ट किया गया। वृत के सभी थानाधिकारी कार्रवाई के समय मौजूद थे।
ये भी पढ़ें – महिला की संदिग्ध मौत पर पति हिरासत में,पीहर पक्ष का दोपहर तक चला धरना
एसीपी प्रेम धणदे ने बताया कि वृत प्रतापनगर की मसूरिया नट बस्ती में शाम को अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। पहले भी कार्रवाई की जा चुकी है। हजारों लीटर वाश को नष्ट किया गया है। कुछ संदिग्ध लोगों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। कुछ को बाद पूछताछ कर छोड़ दिया गया।
वृत में नट बस्ती में कच्ची देशी शराब बनाने की सूचना बार-बार मिल रही थी। इससे पहले भी पुलिस ने कई बार रेड देकर वाश को नष्ट किया है। आगे भी कार्रवाई जाती रहेगी। हालांकि आज कार्रवाई में कुछ महिलाओं द्वारा विरोध जताया गया, मगर सख्ती से दूर कर दिया गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews