जोधपुर, अवैध शराब के साथ कुछ लोगों को पुलिस ने पकड़ा है।
डांगियावास थाने के एएसआई परमेश्वर लाल ने जालेली फौजदार में अवैध रूप से शराब बेच रहे मीठू सिंह पुत्र हनुमान सिंह को गिरफ्तार कर बेचने को रखे 48 पव्वे जब्त किए। इसी तरह  करवड़ थाने के एसआई प्रकाश कुमार ने माणकलाव गांव में अवैध रूप से शराब बेच रहे धारूराम पुत्र लादूराम मेघवाल को गिरफ्तार कर बेचने को रखे 40 पव्वे जब्त किए। वहीं बासनी थाने के हैड कांस्टेबल पूनाराम ने डर्बी कॉलोनी में अवैध रूप से शराब बेच रहे छैल सिंह पुत्र किशन सिंह को गिरफ्तार कर 52 पव्वे देशी शराब के जब्त किए।