the-young-man-ate-drugs-along-with-hanging-himself-died-after-ten-days

मिठाई की दुकान पर अवैध गैस रिफ्लिंग,बाइक टैक्सी छोड़ भागे

गैस एजेंसी मैनेजर की तरफ से केस दर्ज

जोधपुर,शहर के झालामंड सर्किल के पास एक मिठाई की दुकान पर अवैध रूप से गैस रिफ्लिंग करते रंगे हाथ चार लोगों को पकड़ा गया। मगर पुलिस के आने पर चारों व्यक्ति भागने में सफल हो गए। मौका स्थल से टैक्सी और बाइक को जब्त कर पुलिस थाने में भिजवाया गया। अब बदमाशों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। एक गैस एजेंसी मैनेजर की तरफ से अब कुड़ी थाने में इस बाबत केस दर्ज कराया गया है।

पढ़िए विशेष लेख- राष्ट्रीय नाट्य लेखन निर्देशन कार्यशाला में नाट्यविदों ने की चर्चा

भारत गैस एजेंसी मैनेजर कैलाश पुत्र मोहनराम चौधरी की तरफ से केस दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि झालामंड चौराहा के समीप एक मिठाई की दुकान पर कुछ लोग टैक्सी और बाइक से उतरे। वहां पास जाकर पता लगा कि यह टैक्सी की आड़ में अवैध रूप से गैस रिफ्लिंग कर रहे हैं। इस पर कुड़ी पुलिस को सूचना दी गई। तब पुलिस के आने पर चार युवक मौके से भाग गए। साथ में सिलेण्डर भी लेकर चले गए। मौके पर पुलिस ने सिलेण्डर और टैक्सी व बाइक को जब्त किया है। बताया गया कि एक घरेलु सिलेण्डर के साथ पांच अन्य सिलेण्डर भी थे। इस बारे में बाद को रसद विभाग को सूचना दी गई। कुड़ी पुलिस अब बाइक और टैक्सी मालिकों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। इस बारे में ईसी एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। अग्रिम जांच थानाधिकारी सुमेरदान की तरफ से की जा रही है।

एप यहां से इंस्टॉल कीजिए- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews