किराणा दुकान मेें अवैध डोडा पोस्त बरामद, दुकानदार गिरफ्तार

जोधपुर, शहर की बासनी पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर में एक किराणा दुकान में अवैध डोडा पोस्त बरामद कर दुकानदार को गिरफ्तार किया है। दुकान से एक किलो छह सौ ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया। दुकानदार पहले भी मादक पदार्थ बेचने के आरोप में पकड़ा जा चुका है। एसीपी पश्चिम नूर मोहम्मद ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि बासनी ट्रांसपोर्ट नगर में बाबू किराणा स्टोर पर अवैध रूप से डोडापोस्त बेचा जाता है।

इस पर बासनी थानाधिकारी पाना चौधरी, एएसआई भीमसिंह, हैडकांस्टेबल रामलाल, कांस्टेबल कैलाश, श्रवण सिंह, नेमाराम, भंवरलाल की टीम का गठन कर बाबू किराणा स्टोर पर रेड दी गई। तब दुकान की तलाशी लिए जाने पर वहां से 1 किलो 600ग्राम अवैध डोडा पोस्त मिला। इस पर दुकानदार नांदिया प्रभावती भोपालगढ़ हाल संजय कॉलोनी निवासी बाबूलाल विश्रोई पुत्र कालूराम को गिरफ्तार किया गया। उसे गत वर्ष जनवरी में भी दुकान में अवैध डोडा पोस्त बेचने पर गिरफ्तार किया गया था।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews