Doordrishti News Logo

165 लीटर बायोडीजल बरामद

जोधपुर, पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच इनको बनाने का अवैध कारोबार भी शुरू हो गया है। पुलिस ने डांगियावास में अवैध बायोडीजल को पकड़ा है। एक मुल्जिम को गिरफ्तार कर बोलेरो सहित 165 लीटर बायोडीजल को भी जब्त किया गया है। एसीपी मंडोर राजेंद्र प्रसाद दिवाकर ने बताया कि मुखबिरी सूचना मिली कि डांगियावास कस्बे में एक बोलेरो बदमाशों द्वारा बायोडीजल को कम कीमत पर बेचा जा रहा है।

इस पर पुलिस की टीम का गठन कर वहां एसीपी दिवाकर मय जाब्ते के रेड दी गई। तब एक बोलेरो के पास में बावरला का रहने वाला प्रभुराम पुत्र मीसाराम विश्नोई मिला। इस पर उसे पकड़ा  गया। उसने बोलेरो में पिछले हिस्से में एक टंकी में अवैध रूप से बायोडीजल को भर रखा था। जिसकी नोजल और अन्य सामग्री को अन्य किट से जोड़ रखा था। ग्राहकों को वह इस बायोडीजल को 70-80 रूपयों के भाव से बेच रहा था। इस पर उसे आवश्यक वस्तु अधिनियम में गिरफ्तार कर लिया गया। डांगियवास थाने में एसीपी दिवाकर की तरफ से केस दर्ज करवाया गया है।

ये भी पढें – डाॅ.जमील काज़मी बने मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के नए वाइस चांसलर

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

 

Related posts: