Doordrishti News Logo

आईआईटी जोधपुर बना हिंदी में भी शिक्षण की शुरुआत करने वाला देश का पहला संस्थान

आईआईटी जोधपुर में बीटेक प्रथम वर्ष में द्विभाषी शिक्षण की शुरुआत

जोधपुर,आईआईटी जोधपुर बना हिंदी में भी शिक्षण की शुरुआत करने वाला देश का पहला संस्थान।भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर अंग्रेजी और क्षेत्र की मूल भारतीय भाषा (हिंदी) दोनों में प्रौद्योगिकी स्नातक (बीटेक प्रथम वर्ष) से पाठ्यक्रम को लागू करने वाला पहला राष्ट्रीय महत्व का संस्थान बन गया है। इस अभूतपूर्व पहल के लिए अभिषद (सीनेट) ने 26 जून 2024 को आयोजित 38वीं बैठक में और अभिशासक मंडल (बोर्ड ऑफ गवर्नर्स) ने 28 जून 2024 को आयोजित बैठक के दौरान मंजूरी प्रदान की।

यह भी पढ़ें – प्रत्येक शक्तिकेंद्र पर लगेंगे पेड़- सालेचा

भाप्रौसं जोधपुर अंग्रेजी में सीमित दक्षता वाले छात्रों के सामने आने वाली चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए,राष्ट्रीय शिक्षा नीति(एनईपी)- 2020 के अनुरूप भारतीय भाषाओं में व्यावसायिक शिक्षा प्रारंभ करने की ओर अग्रसर है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी क्षेत्रों के छात्रों को उनकी मूल भाषा में पाठ्यक्रम में भाग लेने का विकल्प प्रदान करने और सीखने का अनुभव बढ़ाना है।भाप्रौसं जोधपुर प्रौद्योगिकी स्नातक (बीटेक) प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रमों से शुरू करते हुए,हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में शिक्षा प्रदान करेगा। छात्रों की अंग्रेजी दक्षता बढ़ाने के लिए अंग्रेजी सीखने की कक्षाएं भी शुरू की जाएंगी।

भाप्रौसं जोधपुर के निदेशक प्रो. अविनाश कुमार अग्रवाल ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप इस पहल के महत्व पर जोर दिया। प्रो. अग्रवाल ने कहा,प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रमों को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में पढ़ाने से छात्रों की पाठ्यक्रम सामग्री की समझ और ज्ञान में वृद्धि होगी,जिससे छात्रों को शैक्षणिक वातावरण में सुचारू रूप से ढ़लने में मदद मिलेगी। उन्होंने गैर-अंग्रेजी भाषी पृष्ठभूमि के छात्रों के समक्ष आने वाली भाषा संबंधित बाधाओं को ध्यान में रखते हुए इस द्विभाषी दृष्टिकोण का प्रस्ताव रखा।

इस प्रमुख पहल को लागू करने के लिए,प्रथम वर्ष के छात्रों को पाठ्यक्रम की कक्षाएं शुरू होने से पहले हिंदी और अंग्रेजी व्याख्यानों में से किसी एक को चुनने का विकल्प दिया जाएगा।इन प्राथमिकताओं के आधार पर प्रत्येक कक्षा के दो अनुभाग (Section) बनाये जाएंगे जिसमें एक ही प्रशिक्षक दोनों अनुभागों (Sections) को पढ़ाएगा । छात्रों के पास सत्र के दौरान सेक्शन के बीच अदला-बदली (हिंदी अथवा अंग्रेजी माध्यम) करने का विकल्प भी होगा।दोनों माध्यमों के लिए छात्रों का समान स्तर पर मूल्यांकन किया जाएगा, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि भाप्रौसं जोधपुर द्वारा शिक्षण- अधिगम प्रक्रियाओं में समानता बनी रहे।

यह भी पढ़ें – स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर एबीविपी ने विवेकानंद स्मारक पर की आतिशबाजी

अभिषद (सीनेट) और अभिशासक मंडल (बोर्ड ऑफ गवर्नर्स) ने गहन चर्चा के बाद प्रस्ताव की सराहना करते हुए मंजूरी दी। यह भाप्रौसं जोधपुर में समावेशी शिक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है,जो देश में पहला है। यह पहल न केवल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप है, बल्कि अन्य संस्थानों के लिए भी एक मिसाल कायम करती है,जो समाज के सभी वर्गों के लिए समावेशिता में सुधार लाने और उच्च गुणवत्ता वाली तकनीकी शिक्षा तक पहुँच के लिए मूल भाषाओं में शिक्षा को बढ़ावा देती है।

शिक्षा मंत्रालय ने इस शैक्षणिक वर्ष से हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में बीटेक प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रम पेश करने के भाप्रौसं जोधपुर के इस कदम की सराहना की। मंत्रालय ने इसे भाप्रौसं जोधपुर में अधिक समावेशी और सहायक शैक्षिक वातावरण को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

Related posts:

खुलासा: पारिवारिक कलह के चलते घर में चोरी की सूचना झूठी निकली

January 25, 2026

रेलवे वर्कशॉप फुटबॉल में आरबी मैड्रिड चैंपियन

January 25, 2026

कार से उतर कर भागने वाला एक शख्स दस्तयाब

January 25, 2026

रानी से कार टैक्सी किराए पर लेकर आया यात्री गाड़ी लेकर फरार

January 25, 2026

दिव्यांग विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक मनाया राष्ट्रगीत का 150वां वर्ष

January 25, 2026

सरकारी विद्यालयों के संचालन में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी-पटेल

January 24, 2026

अवैध बजरी से भरे दो डंपर जब्त, माइनिंग एक्ट में केस दर्ज

January 24, 2026

शादी वाले घर में लाखों की चोरी परिवार के लोग मुंबई थे

January 24, 2026

मादक पदार्थ रखने और बेचने वालों को पुलिस ने पकड़ा चार प्रकरण दर्ज

January 24, 2026