किसी पर देशद्रोह का केस दर्ज होना हो तो पहला नंबर स्वयं सीएम का आएगा- शेखावत

जोधपुर/जयपुर, पत्रकार अमन चोपड़ा पर देशद्रोह का केस दर्ज करने पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर सीधा हमला बोला। शेखावत ने कहा कि राजस्थान में किसी पर देशद्रोह का केस दर्ज होना हो तो पहला नंबर स्वयं सीएम साहब का आएगा।

सोमवार को ट्वीट कर केंद्रीय मंत्री ने कई सवाल उठाए। शेखावत ने पूछा, किसानों से लेकर जवानों तक से झूठे वादे करना क्या देशद्रोह नहीं? कांग्रेस के खर्चों के लिए राज्य का खजाना खोल देना क्या देशद्रोह नहीं? भ्रष्टाचार का मेन्यू कार्ड बनवाना क्या देशद्रोह नहीं? अपराधियों को लूट से दुष्कर्म तक की छूट देना क्या देशद्रोह नहीं? तुष्टीकरण से दंगे भडक़ाना क्या देशद्रोह नहीं?

शेखावत ने कहा कि आपके राज्य और देश विरोधी कारगुजारियों की लिस्ट लंबी है गहलोत जी। पत्रकार ने सच कह दिया तो आपकी तानाशाही को ठेस लग गई। विनाशकाले विपरीत बुद्धि। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिस दिन आपकी कुर्सी जाएगी, अपने खिलाफ केसेस की सफाई देने इन्हीं पत्रकारों को ढूंढ़ते फिरेंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews