प्रतापनगर क्षेत्र में कार में उत्पात मचाने वालों की पहचान,दो युवकों को शांतिभंग में पकड़ा

कार को एमवी एक्ट में पुलिस ने किया सीज

जोधपुर,प्रतापनगर क्षेत्र में कार में उत्पात मचाने वालों की पहचान,दो युवकों को शांतिभंग में पकड़ा। शहर के प्रतापनगर एरिया में 28 नवंबर की रात में कुछ युवकों द्वारा कार में सवार होकर गलियों में उत्पात मचाया जा रहा था।

इस बारे में वीडियो वायरल होने के साथ ही पुलिस में मोहल्ले वासियों ने शिकायत दी। पुलिस की टीम ने कार की पहचान की और दो सवार दो युवकों को अब शांतिभंग में गिरफ्तार करने के साथ कार को सीज कार्रवाई की।

इसे भी पढ़ें – युवक से छह किलो से ज्यादा गांजा बरामद,गिरफ्तार

प्रतापनगर थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि 28 नवंबर को सूचना मिली कि एरिया क्षेत्र में कुछ युवक गलियों एवं मोहल्लों में तेज गति से कार को चलाकर परेशान कर रहे है और हुडदंग कर रहे हैं। इस पर पुलिस की एक टीम एएस आई श्रीराम,कांस्टेबल जयपाल,राकेश, प्रेमाराम,श्यालाल एवं राजेश की गठित की गई।

सीसीटीवी फुटेज से कार की पहचान के साथ उसमें सवार दो युवकों जिनमें बलदेव नगर गली नंबर 2 निवासी राहुल पुत्र ओम प्रकाश प्रजापत,गली नंबर 11 बलदेव नगर निवासी भरत पुत्र दिनेश प्रजापत को अब शांतिभंग के आरोप में पकड़ा गया है। कार को भी सीज किया गया है।