आईबीएफ ने निभाए सामाजिक सरोकार
जोधपुर,आईबीएफ ने निभाए सामाजिक सरोकार। जोधाणा वृद्ध आश्रम में अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण फेडरेशन (आईबीएफ) की टीम ने प्रदेश अध्यक्ष हस्तीमल सारस्वत के नेतृत्व में बुजुर्गों को भोजन करावा कर आशीर्वाद लिया।आईंबीएफ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष बजरंग स्वामी ने बताया कि आईबीएफ की ओर से हर साल सावन के महीने में निभाए जाने वाले विभिन्न सामाजिक सरोकार की श्रृंखला में प्रदेश अध्यक्ष हस्तीमल सारस्वत के नेतृत्व में जोधपुर के महामंदिर स्थित जोधाणा वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को भोजन कराने के साथ न केवल उनका आशीर्वाद लिया गया बल्कि उनकी विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर भी आईबीएफ की टीम ने फीड बैक लिया और हर सम्भव उनकी समस्याओं के समाधान का विश्वास दिलाया।
यह भी पढ़ें – एबीवीपी व एनएसयूआई का संयुक्त रूप से प्रदर्शन,एनएसयूआई संगठन बैठा भूख हड़ताल पर
कार्यक्रम सयोजक एडवोकेट यश त्रिपाठी ने बताया कि आईबीएफ की ओर से अगला कार्यक्रम सघन वृक्षारोपण होगा,जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर पचास हजार पौंधे लगाए जाएंगे। इस दौरान आईबीएफ के जयपुर संभाग के अध्यक्ष कमल पुरोहित,वरिष्ठ उपाध्यक्ष बजरंग स्वामी,सचिव एडवोकेट यश त्रिपाठी, प्राशिता स्वामी,प्रतीक्षा शर्मा,दीपक शर्मा,राहुल गौड़,भावना शर्मा,डॉ मेघा शर्मा ने सेवाएं दी।