पत्नी के बारे में अपशब्द से आहत युवक ने चचेरे भाई को चाकू मारकर ली जान

  • पत्नी और आरोपी दस्तयाब
  • बाइक पर बिठाकर ले गए साथ

जोधपुर,पत्नी के बारे में अपशब्द से आहत युवक ने चचेरे भाई को चाकू मारकर ली जान। शहर के झालामंड क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने अपनी पत्नी संग मिलकर चचेरे भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर डाली।

यह भी पढ़ें – फास्टट्रेक की 180 नकली घड़ियां बरामद,दुकानदार पर कॉपी राइट का केस दर्ज

सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी दंपती को दस्तयाब कर पूछताछ आरंभ की है। घटना को लेकर देर रात तक मामला दर्ज किया जा रहा था। हत्या का कारण आरंभिक तौर पर मृतक द्वारा अपनी भाभी के बारे में अपशब्द कहने को लेकर बताया गया है।

एसीपी बोरानाडा आनंद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि झालामंड निवासी 24 वर्षीय जगदीश पुत्र मदनलाल सरगरा की उसके चचेरे भाई पिंटू उर्फ चिंटू ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटनाक्रम के अनुसार रात के समय आरोपी पिंटू उर्फ चिंटू,उसकी पत्नी बसंती ने मिलकर जगदीश को अपने साथ बाइक पर बिठाकर कुड़ी होद की तरफ लेकर गए। जहां पहले विवाद किया फिर चाकू से हमला किया।

जिससे जगदीश बुरी तरह लहूलुहान हो गया। उसे एमडीएम अस्पताल ले जाया गया,मगर जहां उपचार के बीच उसकी मौत हो गई। एसीपी आनंदसिंह राजपुरोहित ने बताया कि हत्या की वजह मृतक जगदीश द्वारा अपने चचेरे भाई पिंटू उर्फ चिंटू को उसकी पत्नी बसंती के बारे मे अपशब्द कहे जाना सामने आया है। वह उसकी पत्नी को लेकर अनर्गल बातें बोलता था। जिस वजह से वह आहत था। आज प्री प्लान के तहत पति पत्नी दोनों ने मिलकर जगदीश को कुड़ी होद की तरफ लेकर गए जहां चाकू से हमला कर हत्या कर दी।

एसीपी राजपुराोहित ने बताया कि आरोपी पिंटू उर्फ चिंटू और उसकी पत्नी बसंती को दस्ययाब कर लिया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। शव को अग्रिम कार्रवाई के लिए एमडीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। शुक्रवार को आगे की कार्रवाई की जाएगी।