बजरी की महंगी दरों को लेकर आज से भूख हड़ताल

-छठे दिन भी धरना जारी रहा
-पिछले एक महिने से आश्वासन दे रहा शासन-प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं हुई

जोधपुर,मारवाड़ कंस्ट्रक्शन व भवन निर्माण यूनियन के बैनर तले बजरी की महंगी दरों को लेकर छटे दिन भी धरना जारी रहा।आज से भूख हड़ताल पर बैठने का निर्णय लिया गया है। मारवाड़ कंस्ट्रक्शन व भवन निर्माण यूनियन के अध्यक्ष दयालराम प्रजापत ने बताया कि बुधवार से दयालराम प्रजापत,ओमप्रकाश बाबल, सोहनलाल सिंगड,भीमाराम, यूसुभ बेलिम,सुनिल बेनिवाल,रमेश गोदारा भूख हड़ताल पर बैठेंगे। उन्होंने बताया कि पिछले एक महिने से शासन,प्रशासन सिर्फ आश्वासन दे रहा है, कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।बजरी की मनमानी दरों के विरोध में कलेक्ट्रेट के बाहर शुरू किया गया ठेकेदारों व श्रमिकों का अनिश्चित कालीन धरना मंगलवार को छठे दिन भी जारी रहा। उन्होने बजरी के दाम सामान्य करने की मांग की। मंगलवार को धरना स्थल पर राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत,अतुल भंसाली एवं जगत नारायण जोशी इत्यादि भाजपा नेता धरना पर बैठेे ओर उन्होंने बजरी की दरें कम करने की मांग की।

पढ़िए अपराध जगत की पूरी कथा- टॉप-10 के एक-एक लाख के ईनामी गैंगस्टर विक्रम सिंह नांदिया व उसका साथी हिस्ट्रीशीटर दिनेश बम्बानी गिरफ्तार

कलेक्टर से दूसरी वार्ता पर कमेटी बनाने का फैसला लिया,वार्ता का दौर जारी है लेकिन कोई नतीजा नही निकला है। बजरी के लीजदार ठेकेदारों द्वारा वाजिब मूल्य से भी ज्यादा भाव से बजरी बेचने के विरोध में आज महिला मजदूरों ने धरने स्थल पर पहुंचकर बजरी के मनमानी दरों से बढ़े हुए दामों के विरोध में सरकारी बजरी नीतियों के वजह से मजदूरों को अपनी हक की लड़ाई लड़नी पड़ रही है। जिससे लाखों मजदूरों का रोजगार छिन गया है। भवन निर्माण से जुड़ी मारवाड़ कंट्रक्शन भवन निर्माण यूनियन,बजरी सप्लाई ट्रक यूनियन, आरसीसी यूनियन,आखली यूनियन, जोधपुर मजदूर यूनियन सहित सभी यूनियन,संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट के बाहर अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है। जोधपुर संभाग के सभी भवन निर्माण यूनियन के पदाधिकारियों व संगठनों ने सामूहिक रूप से यह घोषणा की है कि जब तक बजरी के बढ़े हुए भाव को सामान्य नहीं किया जाता तब तक काम नहीं करेंगे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए- विश्व संगीत दिवस पर होगा एकल तबला वादन व शास्त्रीय गायन

धरने में जोधपुर मजदूर यूनियन अध्यक्ष कालू भाई,धर्माराम सिनावड़िया,सचिव ओमाराम विश्नोई,कोषाध्यक्ष तुलसी राम खेराज प्रजापत,कुलदीप गहलोत, दिनेश दूधववाल, जुगराज, चेतनराम, सोहेल, रफीक खान,गजेंद्र सिंह,सुरेन्द्र सेन, राजेन्द्र भाई,बीरमाराम रूगाराम, बजरंगदास,जवानराम सोलंकी,जोरा राम विश्नोई,सुरेश कुमार,राकेश,इन्दर कुमार,गोपाल,मो.फारूक राजू जांगू, सम्पत विश्नोई,प्रेम सारण,युसूफ,जुग राज,प्रतापराम, शंकरपुरी,सुनील बिश्नोई सहित कमठा मजदूर सम्मलित थे।

न्यूज़ एप यहां से इन्स्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews