विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन
जोधपुर, नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन के मण्डल सचिव कॉ. मनोज कुमार परिहार व मण्डल अध्यक्ष कॉ. महेन्द्र व्यास तथा समस्त मण्डल पदाधिकारियों के नेतृत्व में एन डब्ल्यूआरइयू के मण्डल कार्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मजदूर मसीहा कॉ. उमरावमल पुरोहित की अष्टम् पुण्य तिथि पर 27 फरवरी को होने वाले विशाल-स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के पोस्टर का शहर विधायका मनिषा पंवार ने विमोचन किया।
इस अवसर पर शहर विधायका मनिषा पंवार का मण्डल अध्यक्ष तथा मण्डल सचिव द्वारा गुलदस्ता भेंट कर शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। मण्डल अध्यक्ष कॉ. महेन्द्र व्यास ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कॉ. उमरावमल पुरोहित की पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, यूनियन की सोच है कि रक्त के अभाव में किसी का जीवन खतरे में नहीं होना चाहिए। इसी अनुरूप यह पुनीत कार्य किया जा रहा है। जिसमें कॉ. सुनील टाक,बजरंग सिंह राठौड़,आशा कंवर, अशोक सिंह मेड़तिया,परमानन्द गुर्जर,कौशल कुमार,कमलेश पुरोहित, प्रकाश चौधरी, विक्रम सिंह मांगलिया, अनोप सिंह पंवार, भंवर लाल चौधरी, ओमप्रकाश व्यास, गजे सिंह, अशोक जैन, लाखाराम, शंकर सिंह भाटी आदि उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews