Doordrishti News Logo

कबाड़ऩुमा गत्ते के स्टोर में लगी भीषण आग से मची अफरातफरी

जोधपुर, शहर के नई सड़क़ स्थित एक कबाड़ऩुमा बने गत्ते के स्टोर में शुक्रवार को अचानक आग लग गई। आग से एकबारगी क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया। आग की सूचना पर दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंची, जहां आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका।
मुख्य अग्रिशमन अधिकारी जयसिंह चौहान ने बताया कि नई सड़क़ स्थित एक शो रूम के सामने वाली गली में एक स्टोर जिसमें गत्ते पड़े थे, वहां आग लग गई।

सूचना मिलते ही नागौरी गेट फायर स्टेशन से दो और शास्त्रीनगर से एक दमकल को मौके के लिए रवाना किया गया। स्टोर के आसपास रहवासीय मकान थे, गनीमत रही की आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। करीबन आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। स्टोर में गत्ते होने से आग चंद ही सेकंड में भभकने लगी, धुंए के गुब्बार हवा में फैलता देख वहां पर बड़ी संख्या में भीड़ भी जमा हो गई। तीन दमकलों के फायर मैन ने आधे घंटे के समय के भीतर आग पर काबू पा लिया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews