Doordrishti News Logo

हाउसिंग बोर्ड कर्मचारी हड़ताल पर उतरे

मंडल के हितों के लिए प्रशासनिक स्तर पर कदम नहीं उठाया जा रहा

जोधपुर,हाउसिंग बोर्ड के कर्मचारी गुरुवार को हड़ताल पर रहे। कर्मचारियों का कहना है कि आवासन मंडल के हितों के लिए प्रशासनिक स्तर पर कदम नहीं उठाया जा रहा है। उनका कहना है कि जो पोस्ट वेकेंट है उनपर कर्मचारियों की भर्ती हो, फिजूल खर्च न हो व निर्णयानुसार जमीनों की अवाप्ति के शीध्र निष्पादन हो इन मांगों पर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में अतिरिक्ति मुख्य अभियंता से लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तक अवकाश पर रहे।

राजस्थान आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ द्वारा प्रांतीय अध्यक्ष दशरथ कुमार के नेतृत्व में बोर्ड बचाओ अभियान के लिये संघर्ष के तहत उप आवासन आयुक्त वृत्त द्वितीय जोधपुर कार्यालय सेक्टर 11 चैपासनी हाउसिंग बोर्ड जोधपुर कार्यालय में एक दिवसीय सांकेतिक धरना आयोजित प्रदर्शन किया गया।

ये भी पढ़ें- निजी अस्पताल में कार्यरत युवक पर बोलेरो चढ़ाने का प्रयास

संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष अश्विनी लोहरा ने बताया कि वर्तमान मण्डल प्रशासन द्वारा मण्डल हितो के विपरित निर्णय लेकर मण्डल को क्षति पहुंचाने के विरोध में राजस्थान आवासन मण्डल हितों की रक्षार्थ कडा संघर्ष किया जावे इसी क्रम में लिये गये निर्णयानुसार जमीनों की अवाप्ति के शीध्र निष्पादन,मण्डल में रिक्त पदों पर सीधी भर्ती,अनावश्यक व्ययों पर अंकुश आदि के लिये मण्डल कार्यालयों के सभी कर्मचारियों ने एक दिवसीय अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन किया गया।

प्रदर्शन में यह थे शामिल

इस कार्यक्रम में दशरथ कुमार, भगवती प्रसाद,पंकज गर्ग,प्रदीप शर्मा, रमेश चन्द शर्मा,गोविन्द नाटाणी आदि मौजूद थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews