Doordrishti News Logo

कच्ची ढाणी मेें लगी आग से घरेलु सामान जलकर खाक

जोधपुर, निकटवर्ती बालेसर के ग्राम पंचायत चिड़वाई में पाबू नगर की कच्ची ढाणी में शनिवार को दिन में अचानक आग लग गई। आग से घरेलू सामान,गहने,कपड़े,खाने का सामान, बर्तन, बिस्तर सहित अन्य दस्तावेज जलकर नष्ट हो गए। ग्रामीण जब तक आग बुझाने पहुंचे तब तक सारा सामान जलकर खाक हो चुका था।

जानकारी के अनुसार पाबू नगर की कच्ची ढाणी में अचानक आग लगने से देवी सिंह पुत्र सावंत सिंह के कच्चे मकान में रखा घरेलू सामान, गहने, कपड़े, खाने का सामान,बर्तन, बिस्तर सहित अन्य दस्तावेज जलकर नष्ट हो गए। सूचना मिलने पर जब तक ग्रामीण पहुंचे तब तक सारा सामान जलकर नष्ट हो चुका था। लोगों का कहना है कि आग रसोई में उठी चिंगारी से लगी। जिस समय आग लगी उस समय पीडि़त परिवार ढाणी से बाहर थे। जब तक उनको पता चला तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया।

आग की चपेट में दो कच्चे मकान (झोपड़े) आ गए। उनमें रखा राशन का सामान, नकदी, ज्वेलरी सहित सभी नष्ट हो गए। पटवारी ने रिपोर्ट तैयार कर सहायता की कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर सरपंच सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। सरपंच भंवरलाल सुथार ने कहा कि पीडि़त परिवार को उचित मुआवजा दिलाया जाएगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: