होटल संचालक व पुत्र से मारपीट कर मोबाइल व 7 हजार लूटे
- हाइवे पर होटल चलाना पड़ रहा भारी
- हफ्ता वसूली करने वाले कर रहे परेशान
जोधपुर,होटल संचालक व पुत्र से मारपीट कर मोबाइल व 7 हजार लूटे। शहर के लोगों को हाइवे पर होटलों का संचालन करना भारी पड़ रहा है। असामाजिक तत्वों द्वारा होटल रेस्टारेंट चलाने के नाम पर हफ्ता मांगा रहा है। अन्यथा होटलें या रेस्टोरेंट नहीं चलाने की धमकी दी जाती है। मथानिया बाइपास रोड पर की एक होटल संचालक और उसके पुत्र से मारपीट कर बदमाशों ने मोबाइल और रुपए लूट लिए।
यह भी पढ़ें – जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण
बदमाशों ने होटल चलाने के लिए हफ्ता मांगा है। पीडि़त ने नामजद व्यक्ति सहित अन्य के खिलाफ अब मथानिया थाने में रिपोर्ट दी है। मथानिया पुलिस ने बताया कि मामले में रामकुटिया मथानिया निवासी कुंभाराम पुत्र भंवरलाल माली की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह मथानिया बाइपास रोड पर अपनी एक होटल शुभम रेस्टोरेंट के नाम से चला रहा है। जहां पर 13 मई की रात को एक बाइक और स्वीफ्ट कार में पांच सात लोग आए। एक ने खुद को नरपत मणाई का होना बताकर होटल चलाने के लिए हफ्ता मांगा। वक्त घटना उसका पुत्र राम किशोर वहां बैठा था।
हफ्ता देने से इंकार करने पर उन लोगों ने मारपीट की।उसके पुत्र के चीखने की आवाज पर कुंभाराम दौड़ कर आया तो उसके साथ भी बदमाशों ने मारपीट की। लाठी डंडों से पीटा गया और कहा कि होटल चलानी है तो हफ्ता देना पड़ेगा। बदमाश उसके पुत्र का मोबाइल और गल्ले से 5-7 हजार रुपए लूट कर ले गए। जाते समय बदमाश अपनी बाइक को वहीं पर छोड़ गए। पुलिस अब गाड़ी नंबर से बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews