होटल मैनेजर 14 लाख लेकर चंपत कैप्टन ने दी धोखाधड़ी की रिपोर्ट
- भारतीय सेना के कैप्टन की शादी थी
- रुपए ऑन लाइन ट्रांसफर किए गए थे
जोधपुर(डीडीन्यूज),होटल मैनेजर 14 लाख लेकर चंपत कैप्टन ने दी धोखाधड़ी की रिपोर्ट। भारतीय सेना के जोधपुर में पद स्थापित एक कैप्टन के साथ होटल मैनेजर ने धोखाधड़ी कर डाली। कैप्टन की 20-21 फरवरी को शादी थी। होटल में खाना और बुकिंग के लिए मैनेजर को 14 लाख रुपए दिए गए मगर वह रुपए लेकर चंपत हो गया। अब न तो फोन उठा रहा और न ही मैसेज के जवाब दे रहा है। कैप्टन की तरफ से अब मंडोर थाने में धोखाधड़ी में रिपोर्ट दी गई है।
इसे भी पढ़ें – लिव इन में रह रहे युवक की संदिग्ध हालात में मौत
भारतीय सेना के जोधपुर में पद स्थापित एक कैप्टन की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह मूल रूप से उत्तरप्रदेश के रहने वाले है। 20-21 फरवरी को उनकी खुद की शादी होनी थी। इसके लिए मंडोर स्थित एक होटल के मैनेजर जैन वैभव से खाने ठहरने की बुकिंग करवाई गई थी। होटल मैनेजर जैन वैभव को 14 लाख रुपए ऑन लाइन ट्रांसफर किए गए। मगर वह रुपए लेकर चंपत हो गया। मंडोर पुलिस ने बताया कि होटल सुरपुरा में है। इस बारे में अब जांच आरंभ की गई है।