हॉस्टल के लड़कों ने शराब ठेका सैल्समैन को धमका कर महंगी शराब ले भागे
जोधपुर,शहर के सर्किट हाउस रोड पर एक अंग्रेजी शराब ठेके पर तीन युवकों ने सैल्समैन को धमका कर वहां महंगी शराब की दो बोतल ले गए। शराब की कीमत साढ़े छह हजार रुपए से ज्यादा थी। सैल्समैन को जातिसूचक शब्दों से भी अपमानित किया। युवक खुद को रातानाडा हॉस्टल के छात्र बता रहे थे। अब रातानाडा थाने में इस बाबत केस दर्ज करवाया गया है।
फ़नेशनल योगासन प्रतियोगिता का आयोजन 20 से
रातानाडा पुलिस ने बताया कि लूणी के उत्तेसर हाल सर्किट हाउस रोड पर आए अंग्रेजी शराब ठेके पर काम करने वाले बस्तीराम पुत्र चूनाराम ने मामला दर्ज करवाया। इसमें बताया कि वह रात को शराब दुकान मेें था। तब तीन युवक वहां आए और शराब की दो बोतल के साथ नमकीन और पानी की बोतल मांगी। जिसका बिल तकरीबन 6 हजार 970 रुपए था। रुपए मांगे जाने पर धमकाया और नाम पता पूछा। नाम पता बताने पर जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। एक युवक खुद को अमर सिंह बता रहा था और अन्य का नाम जानने के लिए रातानाडा हॉस्टल में आने को कहा। बाद में आरोपी बगैर रूपए दिए शराब लेकर चले गए। घटना में एसीपी पूर्व की तरफ से जांच की जा रही है।
एप यहां से इंस्टाल कीजिए — http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews