कैफे की आड़ में हुक्का बार पकड़ा, युवक गिरफ्तार
जोधपुर,कैफे की आड़ में हुक्का बार पकड़ा,युवक गिरफ्तार। शहर की शास्त्रीनगर पुलिस ने गुरुवार को एक कैफे में अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार में दबिश देकर युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने हुक्का बार में धूम्रपान से जुड़ी सामग्री भी जब्त की है।
यह भी पढ़ें – बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारी 30 सितम्बर एवं 1अक्टूबर को हड़ताल पर
पुलिस ने बताया कि बीएमएस कैफे एंड रेस्टोरेंट में संचालित हो रहे हुक्का बार में दबिश दी गई। इस दौरान तंबाकू युक्त सामग्री का सेवन कराने व बेचने वाले खेड़ापा निवासी कर्मचारी दिलीप पुत्र रामूराम को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान हुक्का मय पाइप,तंबाकू युक्त फ्लेवर सहित अन्य सामग्री भी जब्त कर अनुसंधान किया जा रहा है।
स्मैकिया पकड़ा
शास्त्रीनगर पुलिस ने पाल रोड खेमे का कुआं के पास से स्मैक का सेवन कर रहे कुड़ी भगतासनी 4 एन 18 सेक्टर 4 निवासी अरबाज खान पुत्र असलम खान को गिरफ्तार किया है। उसके पास से स्मैक लगी पन्नी बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। अवैध बजरी से भरा डंपर जब्त, चालक गिरफ्तार
जोधपुर,अवैध बजरी से भरा डंपर जब्त,चालक गिरफ्तार।विवेक विहार पुलिस ने अवैध बजरी से भरे एक डंपर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है। विवेक विहार पुलिस की इस माह की अवैध बजरी परिवहन के विरूद्ध यह आठवीं कार्रवाई है।
थानाधिकारी जितेन्द्रसिंह ने बताया कि पुलिस आयुक्त राजेन्द्रसिंह के निर्देशन एवं पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम राजर्षि राज के सुपरविजन में अवैध बजरी खनन के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के लिए टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा आज लूणी नदी से अवैध बजरी खनन कर परिवहन करने वालों के विरूद्व कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी से भरे डम्पर को जब्त किया एवं चालक जांगुओ की ढाणी गुडा विश्नाई निवासी धान राम पुत्र जेता राम विश्नोई को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर खनन विभाग को सूचित किया। पूर्व में भी इसी माह अवैध बजरी परिवहन करने वालों के विरूद्ध सात कार्रवाई की जा चुकी है।