Doordrishti News Logo

सत्संग में गई महिला के गले से मंगलसूत्र चोरी

जोधपुर, शहर के सरदारपुरा सी रोड पर चल रहे सत्संग समारोह में एक वृद्धा के गले से अज्ञात महिला मंगलसूत्र ले उड़ी। संदिग्ध महिला कैमरे में नजर आई है। पुलिस इसकी पहचान के प्रयास में लगी है।

सरदारपुरा पुलिस ने बताया कि न्यू पावर हाउस रोड निवासी दीपक पुत्र जुगल किशोर बाहेती ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी नानी चंपादेवी सरदारपुरा सी रोड स्थित सत्संग भवन में कथा सुनने गई थी। भीड़ में किसी महिला ने उसकी नानी के गले से मंगलसूत्र चोरी कर लिया। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखे गए है, जिसमें एक संदिग्ध महिला नजर आई है। इसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews