honor-to-three-boat-drivers-who-saved-drowning

डूबतों को बचाने वाले तीन नौका चालकों का सम्मान

  • सूरपुरा बांध में डूबने का मामला
  • पुलिस उपायुक्त पूर्व ने दिया प्रशस्ति पत्र और शाबाशी

जोधपुर,शहर के मंडोर स्थित सुरपुरा बांध में रविवार की दोपहर में पांच किशोर-युवक डूब गए थे। जिनमें दो को जिंदा बाहर निकाला गया था। दो किशोरों को पानी से जीवित निकालने वाले तीन नौका चालकों को आज पुलिस उपायुक्त पूर्व डॉ.अमृता दुहन ने अपने कार्यालय में प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया और अच्छे कार्य के लिए शाबाशी दी।

पुलिस उपायुक्त डॉ.अमृता दुहन ने बताया कि तीन नौका चालकों बालसमंद निवासी प्रवीण शर्मा पुत्र सुभाष सिंह शर्मा,भटनोखा मूंडवा नागौर निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र दिलीप सिंह राठौड़ एवं जयसमंद उदयपुर के मांगीलाल पुत्र कचराराम मीणा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इन लोगों ने समाज में अच्छी मिसाल पेश की है।

डीसीपी कार्यालय में एसीपी मंडोर राजेंद्र प्रसाद दिवाकर के साथ मंडोर थानाधिकारी मनीष देव भी मौजूद थे।
सुरपुरा बांध की डिग्गी में पांच लोग रविवार की दोपहर में डूब गए थे, जिनमें तीन की मौत हो गई थी। जबकि जनता कॉलोनी प्रतापनगर निवासी अब्दुल मुतालिक एवं साकिर हुसैन को जीवित पानी से बाहर निकाला गया था।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews