• 18 तक फिर पुलिस हिरासत में
  • कड़ी जोड़ऩे में जुटी पुलिस

जोधपुर, हार्डकोर अपराधी हिस्ट्रीशीटर कैलाश मांजू की हत्या के नाम सुपारी दिए जाने के मामले में पुलिस पांचों अभियुक्तों से कड़ी पूछताछ कर रही है। सभी को रिमाण्ड अवधि खत्म होने पर फिर से कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें फिर से 18 तक पुलिस अभिरक्षा में भेजा गया है। पुलिस को इन लोगों से अब अवैध हथियारों की बरामदगी की संभावना बनी है।

बुधवार को पुलिस ने दो बदमाशों की निशानदेही पर उनकी स्कार्पियो और फोरच्यूनर को जब्त किया था। वारदात के लिए सबसे अहम कड़ी माने जाने वाला राजेश डारा उर्फ राजू डारा अभी पुलिस के हाथ नहीं लगा है। चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड थानाधिकारी लिखमाराम ने बताया कि कैलाश मांजू सुपारी कांड में पकड़े गए सुभाष कड़वासरा से उसकी फोरच्यूनर और मनोहर सिंह भणियाणा से स्कार्पियो को जब्त किया गया।

पकड़े गए अन्य अभियुक्तों से भी पूछताछ चल रही है। पुलिस ने इस प्रकरण में पांच अभियुक्तों सुभाष कड़वासरा, मनोहरसिंह आकेली बी, मनोहरसिंह भणियाणा, हिस्ट्रीशीटर दिनेश भंबानी एवं विक्रम सिंह नांदिया को गिरफ्तार किया है। कई अन्य नामजद को पकड़ऩे के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है। सभी को कोर्ट के आदेश पर 18 तक पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।

ये भी पढ़े – गोदाम परिसर मेें खड़ी निजी बस में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं